ETV Bharat / state

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजने में जुटी गोताखोर की टीम - Patna Punpun River

Punpun River: पटना के पुनपुन नदी में स्नान करने गये दो किशोर डूब गये. नदी में पैर फिसल जाने के कारण ये हादसा हुआ है. डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया है. दोनों किशोर को गोताखोर की मदद से ढूंढने में लगी है. देर रात तक दोनों युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था. पढ़ें पूरी खबर..

पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे परिजन
पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 10:51 PM IST

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुनपुन नदी में बाढ़ के पानी में स्नान करने आये तीन किशोर में दो डूब गये. जबकि तीसरा किशोर डूबते डूबते बच गया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर घाट की है. हालांकि दोनों डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, तालाश जारी: नदी में डूबे किशोर की पहचान हर्षित कुमार (15 वर्ष) पिता विजय चौधरी और लड्डू(14 वर्ष) पिता अजय साव के रूप में की गई है. दोनों किशोर पुरंदरपुर मीठापुर के निवासी हैं. दोनों किशोर पटना से पुनपुन नदी में बाढ़ के आए हुए पानी में नहाने के लिए जाहिदपुर घाट के पास गए हुए थे. जहां पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से बीच धार में चले गये. तेज धार के बहाव दोनों किशोर बह गये है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, तकरीबन चार घंटे के बाद भी तलाश जारी है.

"तीन युवक जाहिदपुर घाट पर नहा रहे थे. जिसमें दो युवक तेज धार में बह गए. एक युवक रितुराज किसी तरह से बचकर बाहर निकल कर वह घर भाग गया. उसी की सूचना पर लापता बच्चों के परिजन पहुंचे हैं जिसकी तलाश जारी है." -सिटू कुमारी, थानाध्यक्ष

"पुनपुन नदी के तेज धार में दो किशोर बह गए हैं. जिसकी तलाश गोताखोर की मदद से की जा रही है. दोनों की पहचान हो गई है. परिजन थाना पर पहुंच गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई चल रही है." -कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुनपुन

ये भी पढ़ें

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुनपुन नदी में बाढ़ के पानी में स्नान करने आये तीन किशोर में दो डूब गये. जबकि तीसरा किशोर डूबते डूबते बच गया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर घाट की है. हालांकि दोनों डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, तालाश जारी: नदी में डूबे किशोर की पहचान हर्षित कुमार (15 वर्ष) पिता विजय चौधरी और लड्डू(14 वर्ष) पिता अजय साव के रूप में की गई है. दोनों किशोर पुरंदरपुर मीठापुर के निवासी हैं. दोनों किशोर पटना से पुनपुन नदी में बाढ़ के आए हुए पानी में नहाने के लिए जाहिदपुर घाट के पास गए हुए थे. जहां पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से बीच धार में चले गये. तेज धार के बहाव दोनों किशोर बह गये है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, तकरीबन चार घंटे के बाद भी तलाश जारी है.

"तीन युवक जाहिदपुर घाट पर नहा रहे थे. जिसमें दो युवक तेज धार में बह गए. एक युवक रितुराज किसी तरह से बचकर बाहर निकल कर वह घर भाग गया. उसी की सूचना पर लापता बच्चों के परिजन पहुंचे हैं जिसकी तलाश जारी है." -सिटू कुमारी, थानाध्यक्ष

"पुनपुन नदी के तेज धार में दो किशोर बह गए हैं. जिसकी तलाश गोताखोर की मदद से की जा रही है. दोनों की पहचान हो गई है. परिजन थाना पर पहुंच गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई चल रही है." -कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुनपुन

ये भी पढ़ें

कैमूर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, 5 साल के छोटे को बचाने में 6 साल के बड़े भाई की भी गई जान - Died In Drowning

मोतिहारी में दो चचेरे भाइयों की मौत, पानी भरे गड्ढे में डूबने से गई जान - Children Died in Motihari

बागमती नदी में डूबे बच्चों के परिजनों से मिले आनंद मोहन, पूर्व सांसद ने दिया 4-4 लाख का चेक - Anand Mohan

भोजपुर में 12 घंटे बाद चारों युवकों के शव बरामद, दोस्त को बचाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत - Youth Drowned In Bhojpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.