पटनाः 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चौंकानेवाले नतीजों का दावा करनेवाले प्रशांत किशोर ने इन दिनों बिहार के सियासी दलों को अपने निशाने पर ले रखा है. PK ने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब राज्य के सीएम को CD रेशियो का भी पता नहीं है तो समझ लीजिए कि उस राज्य का क्या होगा ?
'बिहार में CD रेशियो की बात नहीं होती': बिहार जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि" बिहार के मुख्यमंत्री हों या वित्त मंत्री कभी आपने सुना नहीं होगा CD रेशियो की बात करते हुए.उनको मालूम ही नहीं है और जब उनको इस बारे में मालूम ही नहीं है तो सुधार होगा कैसे ? मैं दावा करता हूं कि आपने अपने जीवन में किसी को यहां CD रेशियो की बात करते हुए सुना हो तो हमें बताइये !"
"माननीय मुख्यमंत्री को भी CD रेशियो नहीं मालूम है. हमलोगों के पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री हैं, हमने भी उनका एक बार काम किया है. हमलोगों को भी लगता था कि भाई पढ़ा-लिखा आदमी है, क्या जरूरत है राजनीति करने की. इन्हीं को बढ़ाया जाए. यही बिहार को सुधारेंगे. लेकिन नीतीश कुमार के काम-काज को देखकर बड़ा दुःख हुआ." प्रशांत किशोर, संयोजक, बिहार जन सुराज यात्रा
'नीतीश के बयान ने कर दिया हैरान': प्रशांत किशोर ने कहा कि " एक दिन मुख्यमंत्री जी भाषण में कह रहे हैं कि युवा सब मोबाइल का इतना इस्तेमाल कर रहा है कि धरती खत्म होनेवाली है. अब बताइये ! पूरी दुनिया में मोबाइल, टेक्नोलॉजी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से लाखों-करोड़ों जॉब क्रिएट किया जा रहा है और हमलोगों के इंजीनियर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मोबाइल और टेक्नोलॉजी से दुनिया नष्ट होनेवाली है."
'बिहार की दुर्दशा तय है': प्रशांत किशोर ने सीएम के साथ-साथ तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि " कोई यहां लाठी में तेल पिला रहा है तो कोई मोबाइल से दुनिया खत्म कर रहा है. पूरे बिहार को खाली मजदूर बनाने का फैक्टरी बना दिया है. ऐसे में बिहार की दुर्दशा तय है. उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि लाठी में तेल पिलाना छोड़िये और बिहार के युवाओं को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) का ज्ञान दीजिए तभी जाकर लालटेन से जुड़े युवाओं का भविष्य सुधरेगा."
2025 में जीत का दावा कर रहे हैं PK: बता दें कि बिहार सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर पूरे राज्य की पदयात्रा पर हैं और इस दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं, साथ ही सभाएं भी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर का दावा है कि 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकानेवाले होंगे और उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाएगी.