पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गयी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि एक गंभीर घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. पुलिस उससे मिले इनपुट पर कार्रवाई कर रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारी: पटना के वेस्ट एसपी शरथ आर एस ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बाबत पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हथियार और कारतूस को चार पहिया वाहन में ले जाया जा रहा है. इसके बाद पटना पुलिस ने मोदही गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी को रोका. पहले तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया. हथियार और गोलियां बरामद हुई.
"गाड़ी से तीन रेगुलर राइफल,12 बोर एवे .315 का 102 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. गाड़ी के चालक श्रवण चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वह भोजपुर के रउआ मोहल्ला का रहनेवाला है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहां से हथियार लाया जा रहा था और किसे देना था."- शरथ आर एस, वेस्ट एसपी
कार्रवाई की तैयारी: वेस्ट एसपी शरथ आर एस ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा अपराधियों और हथियार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. हथियार कहां से लाया गया है और कहां पहुंचना था, आखिर किस उद्देश्य से इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार को लेकर जाया जा रहा था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस लगातार जांच कर रही है. पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं, लेकिन पुलिस ने अभी बताने से इंकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि जो जानकारी मिली है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः डीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj