ETV Bharat / state

पटना में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, आपस में 7-7 लाख बांटकर अन्य फरार - Patna Police Arrested Criminal

Patna Police Arrested Criminal: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को पेट्रोल पंप संचालक से हुए लूट मामले में पुलिस ने एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक काले रंग का बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि सभी बदमाशों ने 7-7 लाख रुपये आपस में बांट लिए और फिर अलग हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 8:23 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में लगातर लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथान लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पटना में पेट्रोल पंप संचालक से हुए 33 लाख की लूट मामले में पुलिस ने एक अपराध कर्मी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

2 अप्रैल को हुई थी लूट: दरअसल, 2 अप्रैल को पेट्रोल पंप संचालक संजय कुमार कलेक्शन कर पटना बाइपास की ओर से बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दरमियान दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर उनके कार में रखे पैसे को लूट लिया गया. साथ ही सभी मौके से फरार हो गए.

एसआईटी का किया गया था गठन: इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया और मामले की अनुसंधान में जुट गई, जिसमें पटना पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर भी बरामद किया है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था.

"गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बीते 2 अप्रैल को हुए पेट्रोल पंप संचालक से 33 लाख की लूट मामले में 48 घंटे के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार ने बताया है कि घटना में शामिल साथियों ने 7-7 लाख का बंटवारा कर लिया और अलग हो गए. फिलहाल इस मामले में शामिल अन्य अपराध फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

राजधानी में बढ़ा अपराध: बता दें कि पटना में एक बार फिर से अपराध बढ़ गया है. अभी एक दिन पहले ही पटना के के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित अशोकनगर इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने नालंदा के रहने वाले गैस वेंडर 40 वर्षीय रंजीत कुमार के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली साइलेंसर युक्त पिस्टल से मारने की बात सामने आ रही थी. हालांकि पुलिस ने एक मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- पटना में पेट्रोल पंप संचालक से 33 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए अपराधी फरार - Loot In Patna

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में लगातर लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथान लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पटना में पेट्रोल पंप संचालक से हुए 33 लाख की लूट मामले में पुलिस ने एक अपराध कर्मी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

2 अप्रैल को हुई थी लूट: दरअसल, 2 अप्रैल को पेट्रोल पंप संचालक संजय कुमार कलेक्शन कर पटना बाइपास की ओर से बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दरमियान दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर उनके कार में रखे पैसे को लूट लिया गया. साथ ही सभी मौके से फरार हो गए.

एसआईटी का किया गया था गठन: इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया और मामले की अनुसंधान में जुट गई, जिसमें पटना पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर भी बरामद किया है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था.

"गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बीते 2 अप्रैल को हुए पेट्रोल पंप संचालक से 33 लाख की लूट मामले में 48 घंटे के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार ने बताया है कि घटना में शामिल साथियों ने 7-7 लाख का बंटवारा कर लिया और अलग हो गए. फिलहाल इस मामले में शामिल अन्य अपराध फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

राजधानी में बढ़ा अपराध: बता दें कि पटना में एक बार फिर से अपराध बढ़ गया है. अभी एक दिन पहले ही पटना के के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित अशोकनगर इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने नालंदा के रहने वाले गैस वेंडर 40 वर्षीय रंजीत कुमार के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली साइलेंसर युक्त पिस्टल से मारने की बात सामने आ रही थी. हालांकि पुलिस ने एक मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- पटना में पेट्रोल पंप संचालक से 33 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए अपराधी फरार - Loot In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.