ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 50 लाख की रंगदारी

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Akshara Singh Death Threat
अक्षरा सिंह को धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 6:17 PM IST

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दुश्मन कौन है?. आखिर वो कौन है, जिसने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस सूत्रों की माने तो उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही इन तमाम सवालों से पर्दा उठ जाएगा.

अक्षरा सिंह.. रंगदारी और विवाद : एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को भोजपुर से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो उस शख्स को पटना लाया गया है और उससे पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस की माने तो मामला धमकी का है या कुछ और आरोपी शख्स से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

अक्षरा सिंह से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी : इस बीच, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी मामले में अक्षरा सिंह के पिता ने कहा है कि 'ट्रू कॉलर पर कुमार सिंह का नाम दिख रहा था. 11 नवबंर रात फोन पर दो कॉल किया गया. जिसने फोन किया, उस शख्स ने गाली दी और 50 लाख की रंगदारी मारी. गूगल लोकेशन भोजपुर जिले के कटरिया गांव का आ रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि अगर दो दिन में रंगदारी नहीं दोगी तो मारी जाओगी.

''पटना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे कटरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस उसे अपने साथ ले गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पूछताछ के आधार पर ही मामले का खुलासा होगा.'' - प्रियंका गुप्ता, थाना प्रभारी, अगियांव बाजार थाना

भोजपुरी क्वीन का दुश्मन कौन? : अक्षरा सिंह के पिता ने पूरी जानकारी दानापुर पुलिस से शेयर किया है. मामले में विपिन सिंह ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की माने तो जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर अभी स्विच ऑफ था. लेकिन उस नंबर को सर्विलांस पर रखा गया था. पुलिस की माने तो जल्द ही धमकी देने वाले शख्स से पूछताछ के बाद मामले का सच सामने आएगा.

''एक आवेदन मिला है, यह आवेदन अक्षरा सिह के नाम से दिया गया है. अज्ञात नंबर से कॉल आया था. जांच की जा रही है. मामले का जल्द ही खुलासा करेंगे.'' - भानु प्रताप सिंह, एसडीपीओ, दानापुर

ये भी पढ़ें : ‘कभी I Love You नहीं..’, अक्षरा सिंह पर पावरस्टार पवन सिंह खुलकर बोले - Pawan Singh

ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ हुई बेकाबू, जमकर पथराव, पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह ने यूट्यूबरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दुश्मन कौन है?. आखिर वो कौन है, जिसने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस सूत्रों की माने तो उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही इन तमाम सवालों से पर्दा उठ जाएगा.

अक्षरा सिंह.. रंगदारी और विवाद : एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को भोजपुर से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो उस शख्स को पटना लाया गया है और उससे पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस की माने तो मामला धमकी का है या कुछ और आरोपी शख्स से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

अक्षरा सिंह से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी : इस बीच, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी मामले में अक्षरा सिंह के पिता ने कहा है कि 'ट्रू कॉलर पर कुमार सिंह का नाम दिख रहा था. 11 नवबंर रात फोन पर दो कॉल किया गया. जिसने फोन किया, उस शख्स ने गाली दी और 50 लाख की रंगदारी मारी. गूगल लोकेशन भोजपुर जिले के कटरिया गांव का आ रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि अगर दो दिन में रंगदारी नहीं दोगी तो मारी जाओगी.

''पटना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे कटरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस उसे अपने साथ ले गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पूछताछ के आधार पर ही मामले का खुलासा होगा.'' - प्रियंका गुप्ता, थाना प्रभारी, अगियांव बाजार थाना

भोजपुरी क्वीन का दुश्मन कौन? : अक्षरा सिंह के पिता ने पूरी जानकारी दानापुर पुलिस से शेयर किया है. मामले में विपिन सिंह ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की माने तो जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर अभी स्विच ऑफ था. लेकिन उस नंबर को सर्विलांस पर रखा गया था. पुलिस की माने तो जल्द ही धमकी देने वाले शख्स से पूछताछ के बाद मामले का सच सामने आएगा.

''एक आवेदन मिला है, यह आवेदन अक्षरा सिह के नाम से दिया गया है. अज्ञात नंबर से कॉल आया था. जांच की जा रही है. मामले का जल्द ही खुलासा करेंगे.'' - भानु प्रताप सिंह, एसडीपीओ, दानापुर

ये भी पढ़ें : ‘कभी I Love You नहीं..’, अक्षरा सिंह पर पावरस्टार पवन सिंह खुलकर बोले - Pawan Singh

ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ हुई बेकाबू, जमकर पथराव, पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह ने यूट्यूबरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.