पटना : नीतीश सरकार ने 12 सितंबर को 29 आईपीएस का ट्रांसफर किया था, 24 घंटे बाद ही आज फिर से नौ आईपीएस का तबादला किया गया है. अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है बिहार गृह विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एस रवींद्रन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण के साथ महानिदेशक बिहार खेल अकादमी राजगीर का भी अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है.
पंकज दाराद एटीएस के नए एडीजी : पंकज दाराद को एटीएस के नए एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईपीएस पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं. वहीं एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महादिशक बनाया गया है.
सुंधाशु कुमार को बड़ी जिम्मेदारी : आईपीएस किम को सीआई़डी का उप महानिरीक्षक बनाया गया है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का अपर महानिदेशक बनाया गया है. सुंधाशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के साथ असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक काफी प्रभाव दिया गया है. अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार मानवाधिकार आयोग के साथ कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
लगातार हो रहा तबादला : बता दें कि राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भारी फेरबदल हुआ है. ऐसे में कई अधिकारी इस सोच में हैं कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं है.
ये भी पढ़ें :-