ETV Bharat / state

बिहार में तबादले का दौर जारी, 9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - IPS TRANSFER IN BIHAR - IPS TRANSFER IN BIHAR

NINE IPS OFFICERS TRANSFERRED : बिहार में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर तहादले हुए हैं. 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 11:06 PM IST

पटना : नीतीश सरकार ने 12 सितंबर को 29 आईपीएस का ट्रांसफर किया था, 24 घंटे बाद ही आज फिर से नौ आईपीएस का तबादला किया गया है. अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है बिहार गृह विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एस रवींद्रन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण के साथ महानिदेशक बिहार खेल अकादमी राजगीर का भी अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है.

पंकज दाराद एटीएस के नए एडीजी : पंकज दाराद को एटीएस के नए एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईपीएस पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं. वहीं एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महादिशक बनाया गया है.

सुंधाशु कुमार को बड़ी जिम्मेदारी : आईपीएस किम को सीआई़डी का उप महानिरीक्षक बनाया गया है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का अपर महानिदेशक बनाया गया है. सुंधाशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के साथ असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक काफी प्रभाव दिया गया है. अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार मानवाधिकार आयोग के साथ कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

लगातार हो रहा तबादला : बता दें कि राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भारी फेरबदल हुआ है. ऐसे में कई अधिकारी इस सोच में हैं कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं है.

पटना : नीतीश सरकार ने 12 सितंबर को 29 आईपीएस का ट्रांसफर किया था, 24 घंटे बाद ही आज फिर से नौ आईपीएस का तबादला किया गया है. अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है बिहार गृह विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एस रवींद्रन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण के साथ महानिदेशक बिहार खेल अकादमी राजगीर का भी अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है.

पंकज दाराद एटीएस के नए एडीजी : पंकज दाराद को एटीएस के नए एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईपीएस पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं. वहीं एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महादिशक बनाया गया है.

सुंधाशु कुमार को बड़ी जिम्मेदारी : आईपीएस किम को सीआई़डी का उप महानिरीक्षक बनाया गया है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का अपर महानिदेशक बनाया गया है. सुंधाशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के साथ असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक काफी प्रभाव दिया गया है. अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार मानवाधिकार आयोग के साथ कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

लगातार हो रहा तबादला : बता दें कि राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भारी फेरबदल हुआ है. ऐसे में कई अधिकारी इस सोच में हैं कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में 12 जिलों के DM बदले, नीतीश सरकार ने 43 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट - IAS Officers Transfer In Bihar

बिहार में 14 IPS का ट्रांसफर, 5 IG और 7 DIG भी बदले गए.. पूर्णिया के IG होंगे ​​​​​​शिवदीप लांडे - IPS TRANSFER IN BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.