ETV Bharat / state

नोटिस के बावजूद मालगुजारी बकाया नहीं भरने वालों पर एक्शन, पटना नगर निगम करेगा 289 बकायेदारों का आवंटन रद्द

Allotment of Shopkeepers In Patna: पटना में मालगुजारी का बकाया नहीं देने वालों की अब खैर नहीं है. इसके लिए पटना नगर निगम सख्त रुख अपनाने जा रहा है. कुल 289 बकायेदारों का आवंटन रद्द किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 11:13 AM IST

पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र में निगम के नोटिस के बावजूद बकाया रख-रखाव और मालगुजारी का बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले दुकानदारों का आवंटन रद्द होगा. पटना नगर निगम आवंटन रद्द करने की तैयारी में है. निगम की ओर से नोटिस देने के बाद भी लगभग 5 करोड़ के बकाए का भुगतान नहीं किया गया है. पटना नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटित भूखंडो एवं मौर्यालोक के आवंटित दुकानों/ कार्यालयों के आवंटन को रद्द किया जाएगा.

289 बकायेदार पर होगा एक्शन: पटना नगर निगम द्वारा ऐसे चिन्हित भूखंड /दुकान /कार्यालय से संबंधित लोगों को नोटिस देने के बाद भी रख-रखाव एवं मालगुजारी की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर एवं मौर्यालोक के कुल 289 बकायेदार हैं. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर के कुल 53 भूखंड ऐसे हैं जिन पर 1,42,22,535 रुपये रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि बकाया है. वहीं मौर्या लोक परिसर के कुल 236 दुकान/ कार्यालय ऐसे हैं जिन पर 4,20,59,985 रुपये रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि बकाया है.

पूर्व में ही दिया जा चुका नोटिस: पटना नगर निगम का कहना है कि निगम द्वारा पूर्व में ही बकायेदारों को रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी है. हालांकि अभी तक इनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में पटना नगर निगम द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए सभी बकायेदारों से संबंधित आवंटित भूखंड/ दुकान/ कार्यालय के आवंटन को रद्द किया जाएगा. समय पर बकाया राशि के भुगतान नहीं होने से निगम के पास पैसे की कमी होती है जिससे नगर निगम क्षेत्र में विकास के कई कार्य प्रभावित होते हैं.

पढ़ें-गंगा में क्रूज पर हुई पटना नगर निगम की बैठक, पेश हुआ PMC का 2054 करोड़ का बजट

पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र में निगम के नोटिस के बावजूद बकाया रख-रखाव और मालगुजारी का बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले दुकानदारों का आवंटन रद्द होगा. पटना नगर निगम आवंटन रद्द करने की तैयारी में है. निगम की ओर से नोटिस देने के बाद भी लगभग 5 करोड़ के बकाए का भुगतान नहीं किया गया है. पटना नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटित भूखंडो एवं मौर्यालोक के आवंटित दुकानों/ कार्यालयों के आवंटन को रद्द किया जाएगा.

289 बकायेदार पर होगा एक्शन: पटना नगर निगम द्वारा ऐसे चिन्हित भूखंड /दुकान /कार्यालय से संबंधित लोगों को नोटिस देने के बाद भी रख-रखाव एवं मालगुजारी की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर एवं मौर्यालोक के कुल 289 बकायेदार हैं. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर के कुल 53 भूखंड ऐसे हैं जिन पर 1,42,22,535 रुपये रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि बकाया है. वहीं मौर्या लोक परिसर के कुल 236 दुकान/ कार्यालय ऐसे हैं जिन पर 4,20,59,985 रुपये रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि बकाया है.

पूर्व में ही दिया जा चुका नोटिस: पटना नगर निगम का कहना है कि निगम द्वारा पूर्व में ही बकायेदारों को रख-रखाव एवं मालगुजारी की राशि जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी है. हालांकि अभी तक इनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में पटना नगर निगम द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए सभी बकायेदारों से संबंधित आवंटित भूखंड/ दुकान/ कार्यालय के आवंटन को रद्द किया जाएगा. समय पर बकाया राशि के भुगतान नहीं होने से निगम के पास पैसे की कमी होती है जिससे नगर निगम क्षेत्र में विकास के कई कार्य प्रभावित होते हैं.

पढ़ें-गंगा में क्रूज पर हुई पटना नगर निगम की बैठक, पेश हुआ PMC का 2054 करोड़ का बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.