पटना: महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त, सशक्त स्थाई समिति के कई सदस्य और पटना नगर निगम के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर इस उपवास कार्यक्रम में मौजूद रहे. सभी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके स्वच्छता के संकल्पों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
पटना में बापू को किया गया याद: इस मौके पर पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के पुरोधा थे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह उन्हें याद कर रही हैं और उन्हें नमन कर रही हैं. महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के उपासक थे और बिहार की धरती चंपारण से ही उन्होंने पहला सत्याग्रह शुरू किया था.
"महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छ भारत की बात किया करते थे और इसकी कल्पना करते थे. उनका मानना था कि स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ मन का वास होता है और सभी लोग स्वस्थ रहते हैं. पटना वासियों से आग्रह है कि पटना को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें."-सीता साहू,महापौर,पटना नगर निगम
लोगों को दिया गया स्वच्छता का संदेश: पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा कि आज महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर वह सभी स्वच्छता को लेकर महात्मा गांधी के किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड में हे राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि कचरा को सेग्रीगेट करके डस्टबिन में डालें. गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखें.
"शाम के समय एक लेजर शो कार्यक्रम रखा गया है जिसका नाम दो बंदर रखा गया है. गांधी जी के तीन बंदर थे लेकिन स्वच्छता के लिए दो बंदर के थीम पर लेजर शो तैयार किया है. एक बंदर इधर-उधर कचरा फेंकता ही नहीं है तो दूसरा बंदर लोगों को इधर-उधर कचरा फेंकने ही नहीं देता है."-अनिमेष पाराशर,नगर आयुक्त,पटना नगर निगम
ये भी पढ़ेंः महात्मा गांधी 76वीं डेथ एनिवर्सरी, हर किसी को जरूर देखनी चाहिए बापू पर बनी यें फिल्में