ETV Bharat / state

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर, केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति बनाकर पहुंचे श्रद्धालु - पटना न्यूज

Patna Mahavir Mandir: पटना महावीर मंदिर में 5100 दीप प्रज्वलित करके राम दीपावली मनाई गई, जिसमें 1100 दीए से जय सियाराम, स्वास्तिक और श्री राम का धनुष बनाया गया. महावीर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी सजाया गया और यह देखने में बहुत ही विहंगम नजारा लगा.

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर
हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 7:58 PM IST

पटना महावीर मंदिर

पटना: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देर शाम राम ज्योति जला कर लोगों ने राम दीपावली मनाई. तमाम मंदिरों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम ज्योति जलाई गई. लोगों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम की आरती उतारने के लिए लालसा देखने को मिली.

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर: लोग दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. राम के अयोध्या महल में विराजमान होने की खुशी सभी के चेहरे पर दिख रही है. मंदिरों में श्रद्धालु दीप जलाकर श्री राम की धुन में रमे हुए दिख रहे हैं. पटना महावीर मंदिर में हनुमान जी के आगे दीप जला रही महिलाओं ने कहा कि आज बहुत खुशी है.

1100 दीए से जय सियाराम लिखा गया
1100 दीए से जय सियाराम लिखा गया

"हमारे पुरखे नहीं देख पाए वह हमें देखने का सौभाग्य मिला है. प्रभु श्री राम 500 वर्षों तक टेंट में रहने के बाद अब वापस अपने महल में लौट आए हैं. इस बात की वह खुशी मना रही है."- श्रद्धालु

"सुबह से ही मंदिरों में दीए जला रहे हैं. रात में घर पहुंच कर दीये जलाएंगे. प्रभु राम हम सभी के आदर्श हैं."- श्रद्धालु

"लंबे समय से इस दिन की प्रतीक्षा थी. आज बहुत ही शुभ अवसर है. ऐसे में हम सभी राम दीपावली मना रहे हैं और घरों में प्रभु को मिष्ठान का भोग लगा रहे हैं."- श्रद्धालु

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर
हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर

महावीर मंदिर में राम दीपावली: आपको बता दें कि महावीर मंदिर में 5100 दीए प्रज्वलित करके राम दीपावली मनाई गई, जिसमें 1100 दीए से जय सियाराम, स्वास्तिक और श्री राम का धनुष बनाया गया. महावीर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी सजाया गया और यह देखने में बहुत ही विहंगम नजारा लगा.

केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति: वहीं इस मौके पर केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति बनाकर पहुंचे युवक हर्ष आनंद ने कहा कि आज वह बेहद आनंदित हैं. वह हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान जी प्रभु राम के भक्त हैं. आज प्रभु राम अपने महल में लौटे हैं इस बात की खुशी है.

केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति
केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति

"भगवान श्री राम के घर आने की खुशी में 56 प्रकार के मिष्ठान फल इत्यादि से प्रसाद तैयार करके लाए हैं. प्रभु को छप्पन भोग चढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही राम मंदिर की एक आकृति भी लेकर आए हुए हैं."- हर्ष आनंद, कलाकार

9000 किलो नैवेद्यम की बिक्री: बता दें कि महावीर मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही प्रभु श्री राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो देर रात तक देखने को मिला. शाम 7:00 बजे तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम और हनुमान जी के दर्शन किये और मंदिर प्रांगण में प्रसाद के रूप में 9000 किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई.

पढ़ें-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा

यह नजारा अद्भुत है.. राम-सीता की वेशभूषा में बच्चों को देख सभी हुए भाव विभोर

पटना महावीर मंदिर

पटना: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देर शाम राम ज्योति जला कर लोगों ने राम दीपावली मनाई. तमाम मंदिरों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम ज्योति जलाई गई. लोगों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम की आरती उतारने के लिए लालसा देखने को मिली.

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर: लोग दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. राम के अयोध्या महल में विराजमान होने की खुशी सभी के चेहरे पर दिख रही है. मंदिरों में श्रद्धालु दीप जलाकर श्री राम की धुन में रमे हुए दिख रहे हैं. पटना महावीर मंदिर में हनुमान जी के आगे दीप जला रही महिलाओं ने कहा कि आज बहुत खुशी है.

1100 दीए से जय सियाराम लिखा गया
1100 दीए से जय सियाराम लिखा गया

"हमारे पुरखे नहीं देख पाए वह हमें देखने का सौभाग्य मिला है. प्रभु श्री राम 500 वर्षों तक टेंट में रहने के बाद अब वापस अपने महल में लौट आए हैं. इस बात की वह खुशी मना रही है."- श्रद्धालु

"सुबह से ही मंदिरों में दीए जला रहे हैं. रात में घर पहुंच कर दीये जलाएंगे. प्रभु राम हम सभी के आदर्श हैं."- श्रद्धालु

"लंबे समय से इस दिन की प्रतीक्षा थी. आज बहुत ही शुभ अवसर है. ऐसे में हम सभी राम दीपावली मना रहे हैं और घरों में प्रभु को मिष्ठान का भोग लगा रहे हैं."- श्रद्धालु

हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर
हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर

महावीर मंदिर में राम दीपावली: आपको बता दें कि महावीर मंदिर में 5100 दीए प्रज्वलित करके राम दीपावली मनाई गई, जिसमें 1100 दीए से जय सियाराम, स्वास्तिक और श्री राम का धनुष बनाया गया. महावीर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी सजाया गया और यह देखने में बहुत ही विहंगम नजारा लगा.

केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति: वहीं इस मौके पर केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति बनाकर पहुंचे युवक हर्ष आनंद ने कहा कि आज वह बेहद आनंदित हैं. वह हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान जी प्रभु राम के भक्त हैं. आज प्रभु राम अपने महल में लौटे हैं इस बात की खुशी है.

केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति
केले के पत्ते पर भगवान श्री राम की आकृति

"भगवान श्री राम के घर आने की खुशी में 56 प्रकार के मिष्ठान फल इत्यादि से प्रसाद तैयार करके लाए हैं. प्रभु को छप्पन भोग चढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही राम मंदिर की एक आकृति भी लेकर आए हुए हैं."- हर्ष आनंद, कलाकार

9000 किलो नैवेद्यम की बिक्री: बता दें कि महावीर मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही प्रभु श्री राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो देर रात तक देखने को मिला. शाम 7:00 बजे तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम और हनुमान जी के दर्शन किये और मंदिर प्रांगण में प्रसाद के रूप में 9000 किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई.

पढ़ें-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा

यह नजारा अद्भुत है.. राम-सीता की वेशभूषा में बच्चों को देख सभी हुए भाव विभोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.