ETV Bharat / state

'विकास के प्रति संकल्पित', नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले JDU कार्यालय का पोस्टर बदला - nitish kumar

JDU Poster In Patna: नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया है. जदयू कार्यालय के बाहर तीन बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से एक तरह से दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार विकास के प्रति संकल्पित हैं चाहे किधर भी रहें.

'विकास के प्रति संकल्पित' नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू कार्यालय का पोस्टर बदला
'विकास के प्रति संकल्पित' नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू कार्यालय का पोस्टर बदला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 2:15 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच जदयू की ओर से 11 फरवरी को विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत को लेकर रणनीति बनेगी. जानकारी मिल रही है कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर यह बैठक होगी. वहीं एनडीए विधानमंडल दल की भी बैठक हो सकती है.

JDU ऑफिस के बाहर बदला पोस्टर: ऐसे तो सबसे पहले हर बार बैठक होती है लेकिन इस बार 12 फरवरी विश्वास मत प्राप्त करने को लेकर अहम दिन है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद से जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया है. जदयू कार्यालय के बाहर तीन बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.

नीतीश कुमार को बताया गया विकास के प्रति संकल्पित: पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ विकास के प्रति संकल्पित स्लोगन दिया गया है. तीनों में एक ही जैसा स्लोगन है लेकिन तीनों का कलर चेंज है. नीतीश कुमार की अलग-अलग तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर के माध्यम से एक तरह से दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार विकास के प्रति संकल्पित हैं चाहे किधर भी रहें.

नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले गहमागहमी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 7 फरवरी को ही मिल चुके हैं. इस मुलाकात के दौरान बिहार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई होगी और आज पटना लौटने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे.

12 फरवरी को है अग्नि परीक्षा: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूर बन गई है, लेकिन 12 फरवरी को अभी सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है. आगे मंत्रिमंडल का विस्तार भी करना है, लेकिन कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है. उनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर फैसला 12 फरवरी को ही होना है.

इसे भी पढ़ें-

'बार-बार पलटता हूं यार, मैं हूं नीतीश कुमार', RJD कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज

'नीतीश सब के हैं' पटना में पीएम मोदी के साथ लगे पोस्टर- 'नीतीश सब पर बीस'

देखें वीडियो

पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच जदयू की ओर से 11 फरवरी को विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत को लेकर रणनीति बनेगी. जानकारी मिल रही है कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर यह बैठक होगी. वहीं एनडीए विधानमंडल दल की भी बैठक हो सकती है.

JDU ऑफिस के बाहर बदला पोस्टर: ऐसे तो सबसे पहले हर बार बैठक होती है लेकिन इस बार 12 फरवरी विश्वास मत प्राप्त करने को लेकर अहम दिन है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद से जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया है. जदयू कार्यालय के बाहर तीन बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.

नीतीश कुमार को बताया गया विकास के प्रति संकल्पित: पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ विकास के प्रति संकल्पित स्लोगन दिया गया है. तीनों में एक ही जैसा स्लोगन है लेकिन तीनों का कलर चेंज है. नीतीश कुमार की अलग-अलग तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर के माध्यम से एक तरह से दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार विकास के प्रति संकल्पित हैं चाहे किधर भी रहें.

नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले गहमागहमी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 7 फरवरी को ही मिल चुके हैं. इस मुलाकात के दौरान बिहार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई होगी और आज पटना लौटने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे.

12 फरवरी को है अग्नि परीक्षा: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूर बन गई है, लेकिन 12 फरवरी को अभी सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है. आगे मंत्रिमंडल का विस्तार भी करना है, लेकिन कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है. उनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर फैसला 12 फरवरी को ही होना है.

इसे भी पढ़ें-

'बार-बार पलटता हूं यार, मैं हूं नीतीश कुमार', RJD कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज

'नीतीश सब के हैं' पटना में पीएम मोदी के साथ लगे पोस्टर- 'नीतीश सब पर बीस'

Last Updated : Feb 8, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.