ETV Bharat / state

BPSC शिक्षकों की बहाली पर HC ने लगाई रोक, राज्य सरकार को एक माह का डेडलाइन - Hearing in Patna High Court - HEARING IN PATNA HIGH COURT

BPSC teacher: शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में अतिथि शिक्षकों को वेटेज देने के मामले पर राज्य सरकार को एक महीना के भीतर निर्णय लेने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया है. न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण ने संदीप कुमार झा एवं अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी है.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 7:15 PM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सेकेंडरी स्कूलों में गेस्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष अनुभव के आधार पर पांच अंक देने के मामले पर सुनवाई की. पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी के 85 हजार शिक्षकों की बहाली पर रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने संदीप कुमार झा की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नीतीश सरकार को एक माह का डेडलाइन दिया है. पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च 2024 को रद्द कर दिया गया था.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती पर लगी रोक: पटना हाईकोर्ट के जस्टीस अंजनी कुमार शरण ने अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है. बीपीएससी ने राज्य में 85 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निकाली थी. बीपीएससी ने 7 फरवरी 2024 को विज्ञापन निकाला था.

शिक्षकों को पांच अंकों का लाभ क्यों दिया जाए?: पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च, 2024 को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पटना हाईकोर्ट ने जानना चाहा कि जब अतिथि शिक्षकों व संविदा शिक्षकों के कार्य समान हैं, तो अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष पांच अंकों का लाभ क्यों नहीं दिया जाए?. कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के वेटेज पर राज्य सरकार के एक माह का डेड लाइन दिया है.

राज्य सरकार एक माह में निर्णय लेने का निर्देश: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस बारे में एक माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा विभाग के शिक्षकों को प्रति वर्ष के अनुभव के लिए पांच अंक दिया जाता है. ये वेटेज अधिकतम 25 अंकों तक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

पटना: पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सेकेंडरी स्कूलों में गेस्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष अनुभव के आधार पर पांच अंक देने के मामले पर सुनवाई की. पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी के 85 हजार शिक्षकों की बहाली पर रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने संदीप कुमार झा की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नीतीश सरकार को एक माह का डेडलाइन दिया है. पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च 2024 को रद्द कर दिया गया था.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती पर लगी रोक: पटना हाईकोर्ट के जस्टीस अंजनी कुमार शरण ने अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है. बीपीएससी ने राज्य में 85 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निकाली थी. बीपीएससी ने 7 फरवरी 2024 को विज्ञापन निकाला था.

शिक्षकों को पांच अंकों का लाभ क्यों दिया जाए?: पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च, 2024 को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पटना हाईकोर्ट ने जानना चाहा कि जब अतिथि शिक्षकों व संविदा शिक्षकों के कार्य समान हैं, तो अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष पांच अंकों का लाभ क्यों नहीं दिया जाए?. कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के वेटेज पर राज्य सरकार के एक माह का डेड लाइन दिया है.

राज्य सरकार एक माह में निर्णय लेने का निर्देश: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस बारे में एक माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा विभाग के शिक्षकों को प्रति वर्ष के अनुभव के लिए पांच अंक दिया जाता है. ये वेटेज अधिकतम 25 अंकों तक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

सहायक प्रोफेसर अभ्यर्थी को HC ने इंटरव्यू में शामिल करने का दिया निर्देश, बिहार विव सेवा आयोग से किया जवाब तलब - Hearing in Patna High Court

विवि की राशि को 10 दिनों में जारी करें, वरना शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा, HC का बड़ा आदेश - Patna High Court

शिक्षकों की लंबित सैलरी पर आज पटना हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, फरवरी महीने से नहीं मिला वेतन - Bihar Teachers Salary

क्या नीट यूजी परीक्षा रद्द हो जाएगी? पटना हाईकोर्ट पहुंचा मामला, परीक्षार्थी परेशान - NEET UG Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.