ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने बांग्लादेश को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाये सवाल, पटना में निकाली गयी तिरंगा यात्रा - HAR GHAR TIRANAGA - HAR GHAR TIRANAGA

HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं पटना के मसौढ़ी में बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान बांग्लादेश सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला. पढ़िये पूरी खबर,

मसौढ़ी में हर घर तिरंगा अभियान
मसौढ़ी में हर घर तिरंगा अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 5:03 PM IST

बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर वार (ETV BHARAT)

पटनाः 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बीजेपी ने पटना जिले के मसौढ़ी में तिरंगा जुलूस निकाला. जुलूस में बीजेपी विधानपार्षद अनामिका सिंह और जीवन कुमार भी शामिल हुए. तिरंगा जुलूस के दौरान लोग खासे उत्साहित नजर आए. वहीं अनामिका सिंह और जीवन कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं.

'शहीदों को सम्मान देने का कार्यक्रम है': 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर बीजेपी पार्षद अनामिका सिंह ने कहा कि ये एक भावनात्मक कार्यक्रम है. यहा आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनेवाले नायकों-शहीदों को नमन कर उन्हें सम्मान देने का कार्यक्रम है. 'हर हर तिरंगा' अभियान के तहत पूरे देश में घर-घर तिरंगा लहराएगा.

INDI गठबंधन पर बरसीं अनामिकाः बांग्लादेश में तख्ता पलट और उसके बाद हिंदुओं के खिलाफ चल रहे हिंसा के दौर पर INDI गठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर अनामिका सिंह ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तथाकथित INDI गठबंधन के नेताओं को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर बोलने की जरूरत है.

"बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि वो दूसरे देशों के नागरिकों के बारे में भी क्या सोचते हैं. उस समुदाय की बहनों को भी जब रक्षा की जरूरत पड़ती है तो वो भारत की सनात परंपरा को चुनती हैं. आदरणीय नरेंद्र मोदीजी को चुनती हैं."- अनामिका सिंह, विधानपार्षद, बीजेपी

'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो': वहीं बीजेपी के विधानपार्षद जीवन कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जाहिर की. जीवन कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं या घट रही थीं तो उसको लेकर हमलोह बड़े चिंतित थे. अभी वहां के गृहमंत्री ने बोला है कि हमें भी इस बात की चिंता है. बांग्लादेश के लोगों ने माना है कि उनसे कुछ गलतियां हुई हैं.

"हम यही पूरी दुनिया से ये कहना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं. उनके ऊपर जो अत्याचार हो रहा है वो पूरी तरह बंद हो और वहां पर अमन-चैन की व्यवस्था कायम हो."- जीवन कुमार, विधानपार्षद, बीजेपी

पीएम मोदी की खास अपीलः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए देश के सभी लोगों से अपने घर पर भी तिरंगा लहराने की अपील की है. पीएम मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बीजेपी पूरे देश में तिरंगा जुलूस निकाल रही है और लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

15 अगस्त को हर घर पर लहराएगा तिरंगा, PM के लक्ष्य को पूरा करने पटना में BJP का अभियान - HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN

बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर वार (ETV BHARAT)

पटनाः 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बीजेपी ने पटना जिले के मसौढ़ी में तिरंगा जुलूस निकाला. जुलूस में बीजेपी विधानपार्षद अनामिका सिंह और जीवन कुमार भी शामिल हुए. तिरंगा जुलूस के दौरान लोग खासे उत्साहित नजर आए. वहीं अनामिका सिंह और जीवन कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं.

'शहीदों को सम्मान देने का कार्यक्रम है': 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर बीजेपी पार्षद अनामिका सिंह ने कहा कि ये एक भावनात्मक कार्यक्रम है. यहा आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनेवाले नायकों-शहीदों को नमन कर उन्हें सम्मान देने का कार्यक्रम है. 'हर हर तिरंगा' अभियान के तहत पूरे देश में घर-घर तिरंगा लहराएगा.

INDI गठबंधन पर बरसीं अनामिकाः बांग्लादेश में तख्ता पलट और उसके बाद हिंदुओं के खिलाफ चल रहे हिंसा के दौर पर INDI गठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर अनामिका सिंह ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तथाकथित INDI गठबंधन के नेताओं को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर बोलने की जरूरत है.

"बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि वो दूसरे देशों के नागरिकों के बारे में भी क्या सोचते हैं. उस समुदाय की बहनों को भी जब रक्षा की जरूरत पड़ती है तो वो भारत की सनात परंपरा को चुनती हैं. आदरणीय नरेंद्र मोदीजी को चुनती हैं."- अनामिका सिंह, विधानपार्षद, बीजेपी

'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो': वहीं बीजेपी के विधानपार्षद जीवन कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जाहिर की. जीवन कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं या घट रही थीं तो उसको लेकर हमलोह बड़े चिंतित थे. अभी वहां के गृहमंत्री ने बोला है कि हमें भी इस बात की चिंता है. बांग्लादेश के लोगों ने माना है कि उनसे कुछ गलतियां हुई हैं.

"हम यही पूरी दुनिया से ये कहना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं. उनके ऊपर जो अत्याचार हो रहा है वो पूरी तरह बंद हो और वहां पर अमन-चैन की व्यवस्था कायम हो."- जीवन कुमार, विधानपार्षद, बीजेपी

पीएम मोदी की खास अपीलः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए देश के सभी लोगों से अपने घर पर भी तिरंगा लहराने की अपील की है. पीएम मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बीजेपी पूरे देश में तिरंगा जुलूस निकाल रही है और लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

15 अगस्त को हर घर पर लहराएगा तिरंगा, PM के लक्ष्य को पूरा करने पटना में BJP का अभियान - HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.