पटना: हम पार्टी बिहार की सियासत में मजबूत पकड़ बना चुकी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां बिहार सरकार में मंत्री हैं, वहीं पार्टी के संरक्षक केंद्र की सरकार में मंत्री हैं. हम पार्टी अब बिहार से बाहर पार्टी को विस्तार देना चाहती है और मांझी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
पार्टी को विस्तार देने की तैयारी में मांझी: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है. उपचुनाव में बिहार के अंदर हम पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया. इमामगंज विधानसभा सीट को बचाने में पार्टी कामयाब रही. जीतन राम मांझी की बहू इमामगंज सीट पर विधायक बनी. बिहार में मजबूती मिलने के बाद जीतन राम मांझी पार्टी को दूसरे राज्यों में विस्तार देने में जुट गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर: बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाद अब एक और चुनाव सर पर है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. हम पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो दो हाथ करने के संकेत दिए हैं.
दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: हम पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है और दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मंथन होगा. तमाम नेताओं की रायशुमारी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव पर फैसला लेंगे.
12 आरक्षित सीटों पर मांझी की नजर: राजनीतिक विश्लेषक कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि सभी पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी है और दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली राज्य में 12 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जो आरक्षित हैं और जीतन राम मांझी की नजर रिजर्व सीट पर है. हम पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रखी है. फिलहाल गठबंधन को लेकर पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है.
"जीतन राम मांझी केंद्र की सरकार में मंत्री हैं और दिल्ली की सियासत में दो-दो हाथ करना चाहते हैं. हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. जीतन राम मांझी की कोशिश यह होगी कि दबाव की राजनीति के तहत गठबंधन में एक दो सीट झटक लें और उनके टारगेट पर दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की आरक्षित सीट होगी."- कौशलेंद्र प्रियदर्शी,वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक
दिल्ली की 12 आरक्षित सीटें: दिल्ली की 12 आरक्षित सीटें जिसपर मांझी की नजर है उनमें करोल बाग, पटेल नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली शामिल है. इसके अलावा सीमापुरी, गोकलपुर, मादीपुर, देवली, आंबेडकरनगर, बवाना, सुल्तानपुर माजरा और मंगोपुरी रिजर्व सीट है.
संतोष सुमन ने दी जानकारी: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने बातचीत के दौरान कहा कि 23 दिसंबर को दिल्ली में हमारी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. हमने बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं से तैयारी करने को कहा है. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग मंथन करेंगे. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी साफ किया कि मांझी दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.
"हर पार्टी अपना विस्तार चाहती है और हमारे नेता जीतन राम मांझी भी दूसरे राज्यों में विस्तार के लिए काम कर रहे हैं. भविष्य में हम दिल्ली समेत कई राज्यों में चुनाव लड़ सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा. जीतन राम मांझी दलितों की आवाज उठाते रहे हैं और दलित समुदाय का उनमें भरोसा बढ़ा है."- श्याम सुंदर शरण,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम
इमामगंज सीट से मांझी की बहू की जीत: गया के इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी की जीत हुई है. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी को मात दी. दीपा मांझी ने 5563 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं दीपा मांझी को 51132 वोट मिले जबकि, आरजेडी के रोशन सिंह को 45569 वोट मिले.
ये भी पढ़ें
बहू ने बचाई ससुर की विरासत! इमामगंज में HAM कैंडिडेट दीपा मांझी की बड़ी जीत