पटनाः बिहार के दानापुर मंडल में पड़नेवाले इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के दनियावां रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हो गये. इस हादसे के बाद इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर चलने वाली सभी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस स ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सीमेंट फैक्ट्री से निकली थी मालगाड़ीः जानकारी के मुताबिक नालंदा-पटना के बोर्डर पर अवस्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट की रैक लेकर मालगाड़ी फतुहा की ओर जा रही थी तभी इस्लामपुर -फतुहा रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास अचानक मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हो गये.
किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहींः हादसे की खबर लगते ही रेलवे के तमाम अधिकारी हरकत में आ गये और इस रूट से गुजरनेवाली सभी गाड़ियों को जहां-तहां रोक दिया गया. ये हादसा दोपहर के करीब ढाई बजे हुआ. इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन मालगाड़ी के डिरेल होने से ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया.
परिचालन बाधित, यात्री परेशानः इस हादसे के बाद इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर सभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी. ट्रेनों की आवाजाही ठप होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस रूट पर चलनेवाली मगध एक्सप्रेस और हटिया एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों की भी आवाजाही बाधित हुई. देर शाम तक मालगाड़ियों के वैगन को रीरेल नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ेंःछपरा में मालगाड़ी की बोगी डिरेल, सीमेंट का रैक खाली करने जा रही थी यार्ड - train derailment
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, दो डिब्बे पटरी से उतरे