पटनाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 का बजट पेश करते हुए बिहार को कई परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें भागलपुर के पीरपैंती में 21, 400 करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावट के पावर प्लांट के निर्माण भी शामिल है. केंद्र सरकार की इस घोषणा पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस पावर प्लांट के बनने के बाद बिहार के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा.
केंद्र सरकार का जताया आभारः बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि "प्रतिदिन बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है और कोयले की कमी होती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए बजट देकर बिहार को बड़ी सौगात दी है. इसके लिए मैं केंद्र सरकार और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं."
"पीरपैंती में बनने वाले 2400 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का लाभ बिहार की जनता को मिलेगा. इससे बिहार कि जनता की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत होगी और बिहार में विकास का रास्ता भी साफ होगा. बिहार में उद्योग धंधों के विकास के लिए यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.इस परियोजना से राज्य में अगले 15-20 वर्षों तक बिजली की आवश्यकता पूरी होती रहेगी."- बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार
'बिहार के विकास में जुड़ेगा नया अध्याय': बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की ओर से इस पावर प्लांट का कुल बजट 20,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित था जिसे बढ़ाकर 21,400 करोड़ रुपये कर दिया गया है.राज्य में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस परियोजना से बिहार के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा."
पावर प्लांट के लिए 1020.60 एकड़ भूमि अधिग्रहीतः बता दें कि भागलपुर के पीरपैंती में कोल इंडिया राज्य सरकार की ओर से अधिग्रहित जमीन पर कोयला आधारित विद्युत ताप केंद्र स्थापित किए जाने की इच्छा जताई थी.बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने इस बारे में कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रॉजेक्ट को अनुमोदित किया था. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 1020.60 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की है.