पटनाः बिहार की सियासत में जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में बड़े अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाये तो सत्तापक्ष अब तेजस्वी की समझ पर सवाल खड़े कर रहा है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला.
'जाहिल और बेरोजगार है तेजस्वी': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि समीक्षा बैठक में अधिकारी किस कारण से अनुपस्थित रहे ये तेजस्वी को कैसे पता ? मुख्यमंत्री जी का निर्देश था क्या काम करना है आपको और कहां काम करना है. ये तेजस्वी हिसाब-किताब रखेगा ?
"किस बैठक में कौन पदाधिकारी आए, कौन नहीं आए, इसका हिसाब-किताब रखना तेजस्वी का काम थोड़े ही है. अब क्या कहा जाए ? जाहिल आदमी को कुछ तो, बेरोजगार आदमी है उसको कोई काम नहीं है तो काम कर रहा है." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
'तेजस्वी सिखाएगा हमलोगों को ?': राज्य के अधिकारियों के सीएम की बात नहीं माननेवाले तेजस्वी के आरोप पर भी दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्रीजी का बात नहीं मान रहे हैं तो क्या अधिकारी तेजस्वीजी की बात मान रहे हैं ?
"जो नौकरशाह हैं, नौकरशाह मालिक की बात नहीं मानेगा तो कहां जाएगा जी ? तेजस्वी सिखाएगा हमलोगों को ?"-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
'पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ेगी': समस्तीपुर में बन रहे महासेतु के स्पैन गिरने के मामले को लेकर तेजस्वी के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो प्रतिपक्ष के नेता हैं उनको थोड़ा-सा ज्ञानवर्धन करना होगा. पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाए वो पहले तो पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ेगी."
"हमारे विभागीय मंत्री का बयान आ गया कि जो पुल का वो ऊपर का पार्ट गिरा है वो जब कोई चीज उसका फिटिंग हो रहा है तो उस समय उसका वो पार्ट ऊपर से गिरा. उससे न तो तेजस्वीजी को मतलब है न हमको मतलब है. ये तो फिट करने में स्लिप किया और गिरा लेकिन पुल तो अपनी सही जगह है."-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
'20 लाख नये सदस्य बने': वहीं बीजेपी के सदस्यता अभियान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. सदस्यता अभियान शुरू होने के 17 से 18 दिनों के अंदर हमलोग बिहार में 20 लाख नये बीजेपी सदस्य बना चुके हैं.
बिहार में महासेतु पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन 4 लेन पुल का स्पैन गिरा - Bihar Bridge Collapsed