ETV Bharat / state

बिहार में विकास केवल पीएम और सीएम के भाषणों में दिखता है, हकीकत कोसों दूर, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह - CONGRESS ATTACKED ON JDU

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह स्वास्थ्य सेवा और नीति आयोग की रिपोर्ट पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 7:45 PM IST

पटना: बिहार में विकास केवल सीएम और पीएम के भाषणों में दिखाई देता है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से सत्ता संभाल रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल का यह चुनाव अंतिम साल साबित होने वाला है. कैग से आई स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान रिपोर्ट और नीति आयोग के टिकाऊ विकास सूचकांक में बिहार का प्रदर्शन देश में सबसे खराब आंका गया था.

स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण साक्षरता दर और भी खराब है जो कि 43% ही है. वहीं कैग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल ही चुकी है. जिसमें कहा गया कि कुल भेजी गई राशि का 31% रकम बिहार ने खर्च ही नहीं किया और साथ ही डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार यहां प्रति हजार की संख्या पर एक डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं हैं.

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना
पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना (ETV Bharat)

विकास का दावा खोखला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 26.95% जनता यहां गरीब है. 94.7% स्कूलों में बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से घोषणा कर कहा था कि छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय निर्माण कराएंगे और बाद में अपने भाषणों में उन्होंने खुद से सौ प्रतिशत इसकी पूर्ति का दावा भी कर दिया. लेकिन असल आंकड़े कुछ और ही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में 28 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हमारा देश बना हुआ है जो चार साल पहले 27 वें स्थान पर था.

व्यापारी की हो रही अनदेखी: अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर व्यापारियों के अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि व्यापार करने की सुविधा में भी बिहार 26वें स्थान पर है और प्रति व्यक्ति आय में भी राष्ट्रीय औसत आय से बेहद कम है. कृषि पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और न ही एमएसपी किसानों को सही से मिलता है. विकसित राज्यों में जहां 98% तक एफसीआई के द्वारा एमएसपी पर खाद्यान्न की खरीद की जाती है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

बढ़ते अपराध पर सरकार से सवाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध बिहार राज्य में है और साइबर मामले में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर थाने के बढ़ने के बावजूद भी इन मामले पर कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी है.

"बिहार में विकास केवल सीएम और पीएम के भाषणों में दिखाई देता है जबकि 26.95% जनता यहां गरीब है. स्वास्थ्य सेवाओं में 28 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हमारा देश बना हुआ है जो चार साल पहले 27 वें स्थान पर था."- डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

स्मार्ट मीटर पर सरकार से सवाल: स्मार्ट मीटर के बहाने अखिलेश प्रसाद सिंह ने फिर से बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के सचिव गिरफ्तार हैं और लेकिन जिन चार कंपनियों ने इसका लाभ उठाया है जिसमें अडानी की भी कंपनी शामिल है वो आज तक किसी कार्रवाई की जद में नहीं आ पाई है.

बीपीएससी परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज गलत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 70वीं प्रतियोगी परीक्षाओं अनियमितता को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर सरकार के आदेश पर पुलिसिया लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन और सर्वर की समस्या से अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बना दी गई.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग: कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनते हमलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का काम करेंगे क्योंकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस मांग का सरकार में रहते हुए हमने समर्थन किया था. नीति आयोग और कैग की रिपोर्ट का उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार की जनता को जानने का हक है कि आखिर पीएम और सीएम के हवाई दावों की हकीकत क्या है. तभी जनता को न्याय मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में विकास केवल सीएम और पीएम के भाषणों में दिखाई देता है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से सत्ता संभाल रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल का यह चुनाव अंतिम साल साबित होने वाला है. कैग से आई स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान रिपोर्ट और नीति आयोग के टिकाऊ विकास सूचकांक में बिहार का प्रदर्शन देश में सबसे खराब आंका गया था.

स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण साक्षरता दर और भी खराब है जो कि 43% ही है. वहीं कैग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल ही चुकी है. जिसमें कहा गया कि कुल भेजी गई राशि का 31% रकम बिहार ने खर्च ही नहीं किया और साथ ही डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार यहां प्रति हजार की संख्या पर एक डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं हैं.

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना
पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना (ETV Bharat)

विकास का दावा खोखला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 26.95% जनता यहां गरीब है. 94.7% स्कूलों में बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से घोषणा कर कहा था कि छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय निर्माण कराएंगे और बाद में अपने भाषणों में उन्होंने खुद से सौ प्रतिशत इसकी पूर्ति का दावा भी कर दिया. लेकिन असल आंकड़े कुछ और ही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में 28 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हमारा देश बना हुआ है जो चार साल पहले 27 वें स्थान पर था.

व्यापारी की हो रही अनदेखी: अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर व्यापारियों के अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि व्यापार करने की सुविधा में भी बिहार 26वें स्थान पर है और प्रति व्यक्ति आय में भी राष्ट्रीय औसत आय से बेहद कम है. कृषि पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और न ही एमएसपी किसानों को सही से मिलता है. विकसित राज्यों में जहां 98% तक एफसीआई के द्वारा एमएसपी पर खाद्यान्न की खरीद की जाती है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

बढ़ते अपराध पर सरकार से सवाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध बिहार राज्य में है और साइबर मामले में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर थाने के बढ़ने के बावजूद भी इन मामले पर कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी है.

"बिहार में विकास केवल सीएम और पीएम के भाषणों में दिखाई देता है जबकि 26.95% जनता यहां गरीब है. स्वास्थ्य सेवाओं में 28 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हमारा देश बना हुआ है जो चार साल पहले 27 वें स्थान पर था."- डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

स्मार्ट मीटर पर सरकार से सवाल: स्मार्ट मीटर के बहाने अखिलेश प्रसाद सिंह ने फिर से बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के सचिव गिरफ्तार हैं और लेकिन जिन चार कंपनियों ने इसका लाभ उठाया है जिसमें अडानी की भी कंपनी शामिल है वो आज तक किसी कार्रवाई की जद में नहीं आ पाई है.

बीपीएससी परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज गलत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 70वीं प्रतियोगी परीक्षाओं अनियमितता को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर सरकार के आदेश पर पुलिसिया लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन और सर्वर की समस्या से अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बना दी गई.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग: कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनते हमलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का काम करेंगे क्योंकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस मांग का सरकार में रहते हुए हमने समर्थन किया था. नीति आयोग और कैग की रिपोर्ट का उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार की जनता को जानने का हक है कि आखिर पीएम और सीएम के हवाई दावों की हकीकत क्या है. तभी जनता को न्याय मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.