पटनाः एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को ये भरोसा दिया कि उनके मंत्रालय की ओर से जो भी बिहार के हित में होगा वो उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.
मंत्री बनने के बाद पहली मुलाकातः केंद्र में नयी सरकार बनने और केंद्र में मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान की सीएम नीतीश कुमार से ये पहली मुलाकात थी. चिराग पासवान ने पटना के एक अणे मार्ग जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस औपचारिक मुलाकात में सीएम ने चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनने पर बधाई दी.
चौकीदार-दफादारों को लेकर चिराग ने रखी मांगः सीएम नीतीश कुमार के साथ करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के चौकीदार और दफादार के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने को लेकर बातचीत की और कई सालों से चली आ रही उनकी मांग को पूरा करने का अनुरोध किया. सीएम नीतीश कुमार ने चिराग की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया.
चिराग ने सीएम के पैर छूकर लिया आशीर्वादः NDA के दोनों नेताओं के बीच काफी खुशनुमा मौहाल में बातचीत हुई. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार खुद चिराग पासवान को छोड़ने बाहर तक आए. तब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. चिराग के साथ बड़ी संख्या एलजेपीआर के नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःलालू यादव सरकार गिरने की कब-कब भविष्यवाणी करेंगे? चिराग पासवान ने बतायी तारीख - Chirag Paswan