पटनाः तमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर के भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने के बाद देश की सियासत गरमा गयी है. इस बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा कि डीएमके वाले सनातन को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं.
'इंडी गठबंधन को देना चाहिए जवाब': चिराग पासवान ने कहा कि डीएमके के नेता तो निरंतरता में सनातन के खिलाफ बयान देते ही आए हैं. ये लोग सनातन को डेंगू-मलेरिया कहनेवाले लोग हैं. ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कहनेवाले लोग हैं. अब ये प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं.
" मेरा सवाल तो उनके घटक दलों से हैं न. जो लोग इनके साथ बैठते हैं. भई ! राहुलजी बताएं न, भारत की संसद में जब वो लहरा-लहरा कर भगवान महादेव की वो तस्वीर दिखा रहे थे. अब जवाब दें कि जब प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो सहयोगी के नाते इनलोगों की सच क्या ?"- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
क्या कहा था डीएमके नेता ने ?: दरअसल शुक्रवार को तमिलनाडु के अरियालुर में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. एसएस शिवशंकर ने कहा था कि ऐसा कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं है कि जो भारत और दुनियाभर में अरबों लोगों के पूजनीय हिंदू देवता राम के अस्तित्व को साबित कर सके. इससे पहले सितंबर 2023 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन नें सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी.
डीएमके नेता ए राजा का विवादास्पद बयान, बोले- 'कह दो...हम सब राम के दुश्मन हैं'