ETV Bharat / state

खतरे में परिवार : पटना बम ब्लास्ट के गवाह को जान से मारने की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार - patna bomb blast Case

पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस (Patna Bomb Blast Case) में एनआईए के गवाह बने शेख खुर्शीद को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद शेख खुर्शीद ने परिवार समेत घर छोड़ने की ठानी है. इस बाबत उन्होंने डीएम से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

खतरे में शेख खुर्शीद का परिवार.
खतरे में शेख खुर्शीद का परिवार. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:19 PM IST

मीडिया को जानकारी देते शेख खुर्शीद. (Video Credit : ETV Bharat)

मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह शेख खुर्शीद अपने परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर हैं. खुर्शीद ने मकान बिकाऊ है का फैलक्स भी घर पर टांग दिया है. इसके अलावा जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. खुर्शीद के अनुसार सजा काट कर जेल से बाहर आए पटना बम ब्लास्ट के दोषी अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी एनआईए ने कई को पकड़ा था. जिसमें दो आरोपी फखरुद्दीन और अहमद हुसैन भी थे. इनमें एक 8 साल दूसरा 10 साल की सजा काटकर घर लौटा है. इनके डर से एनआईए के गवाह शेख खुर्शीद परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर है. शेख खुर्शीद ने मकान पर मकान बिकाऊ है का फ्लेक्स लगा दिया है. साथ ही सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर परिवार सहित जिलाधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

कटरा कोतवाली के छोटा मिर्जापुर मोहल्ले के रहने वाले शेख खुर्शीद का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर होंगे. बच्चों को पहले ही बाहर भेज दिया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जबसे दोनों पटना बम ब्लास्ट के आरोपी जमानत पर छूट कर आए हैं तब से मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों द्वारा आये दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं. बोलते हैं कि पुलिस का मुखबिर है. कई बार पुलिस से शिकायत की गई केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई. इससे पूरा परिवार डरा सहमा है. पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में है.

बता दें, पटना के गांधी मैदान में 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में ब्लास्ट हुआ था. इसमें कई लोगों की जान चली गई थी. साथ ही शहर में कई जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसकी जांच एनआईए कर रही थी. जिसमें देशभर से 300 गवाह बनाए गए थे. मिर्जापुर से भी पांच गवाह थे. उसमें से एक शेख खुर्शीद भी हैं. शेख खुर्शीद का आरोप है कि जब से बम ब्लास्ट के दोषी फखरुद्दीन अहमद हुसैन सजा काटकर घर लौटे हैं तब से मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आए दिन परिवार को परेशान करते हैं. जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है. इसलिए पलायन को मजबूर हूं. साथ ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाई कोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया है. इसके बावजूद सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है.




यह भी पढ़ें : मालेगांव ब्लास्ट केस में समीर शरद कुलकर्णी को बड़ी राहत, SC ने ट्रायल पर लगाई रोक - Malegaon Bomb Blast Case

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट बोले, यूपी में अपराध छिपाया जा रहा, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें

मीडिया को जानकारी देते शेख खुर्शीद. (Video Credit : ETV Bharat)

मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह शेख खुर्शीद अपने परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर हैं. खुर्शीद ने मकान बिकाऊ है का फैलक्स भी घर पर टांग दिया है. इसके अलावा जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. खुर्शीद के अनुसार सजा काट कर जेल से बाहर आए पटना बम ब्लास्ट के दोषी अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी एनआईए ने कई को पकड़ा था. जिसमें दो आरोपी फखरुद्दीन और अहमद हुसैन भी थे. इनमें एक 8 साल दूसरा 10 साल की सजा काटकर घर लौटा है. इनके डर से एनआईए के गवाह शेख खुर्शीद परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर है. शेख खुर्शीद ने मकान पर मकान बिकाऊ है का फ्लेक्स लगा दिया है. साथ ही सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर परिवार सहित जिलाधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

कटरा कोतवाली के छोटा मिर्जापुर मोहल्ले के रहने वाले शेख खुर्शीद का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर होंगे. बच्चों को पहले ही बाहर भेज दिया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जबसे दोनों पटना बम ब्लास्ट के आरोपी जमानत पर छूट कर आए हैं तब से मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों द्वारा आये दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं. बोलते हैं कि पुलिस का मुखबिर है. कई बार पुलिस से शिकायत की गई केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई. इससे पूरा परिवार डरा सहमा है. पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में है.

बता दें, पटना के गांधी मैदान में 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में ब्लास्ट हुआ था. इसमें कई लोगों की जान चली गई थी. साथ ही शहर में कई जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसकी जांच एनआईए कर रही थी. जिसमें देशभर से 300 गवाह बनाए गए थे. मिर्जापुर से भी पांच गवाह थे. उसमें से एक शेख खुर्शीद भी हैं. शेख खुर्शीद का आरोप है कि जब से बम ब्लास्ट के दोषी फखरुद्दीन अहमद हुसैन सजा काटकर घर लौटे हैं तब से मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आए दिन परिवार को परेशान करते हैं. जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है. इसलिए पलायन को मजबूर हूं. साथ ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाई कोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया है. इसके बावजूद सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है.




यह भी पढ़ें : मालेगांव ब्लास्ट केस में समीर शरद कुलकर्णी को बड़ी राहत, SC ने ट्रायल पर लगाई रोक - Malegaon Bomb Blast Case

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट बोले, यूपी में अपराध छिपाया जा रहा, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.