ETV Bharat / state

15 अगस्त को हर घर पर लहराएगा तिरंगा, PM के लक्ष्य को पूरा करने पटना में BJP का अभियान - HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN - HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN

BJP HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN: 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं और लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं आजादी के इस जश्न को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. पढ़िये पूरी खबर

'हर घर तिरंगा' अभियान
'हर घर तिरंगा' अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 10:34 PM IST

घर-घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

पटनाः हर घर तिरंगा लहराने के पीएम मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. गांव-गांव तक तिरंगा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ बिहार के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की.

देशभक्ति गीत की धुनों पर दिखा जबरदस्त उत्साहः 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता पूरे उत्साह से भरे नजर आए. इस मौके पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस भी निकाला. इस दौरान देशभक्ति गीत की धुनें कार्यकर्ताओं में जोश भर रही थीं.प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय से औपचारिक तौर पर कार्यक्रम की शुरुआत की. उद्घाटन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बिहार के शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए.

बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान
बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान (ETV BHARAT)

महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकारः कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.महिला कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर झंडे के साथ पटना की सड़कों पर निकलीं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया.

"तिरंगा हमारी आन बान शान है और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए इसके लिए हम लोग जन-जन तक जा रहे हैं. तिरंगे के लिए हम जान की बाजी भी लगा सकते हैं."- सरोज सिंह, बीजेपी नेता

'बीजेपी ने ये निश्चय किया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और इसी अभियान की शुरुआत की जा रही है, पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जन-जन तक जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो रास्ता दिखाया है उस पर आगे बढ़कर काम करेंगे. हमें उम्मीद है कि कार्यक्रम सफल होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

पीएम की खास अपीलः बता दें कि प्रधानमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने की अपील की है. इसको लेकर बीजेपी ने पूरे देश में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है. 'हर घर तिरंगा' अभियान भी उसी का एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

भाजपा 11 अगस्त से पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू करेगी - BJP Tiranga Yatra

घर-घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

पटनाः हर घर तिरंगा लहराने के पीएम मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. गांव-गांव तक तिरंगा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ बिहार के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की.

देशभक्ति गीत की धुनों पर दिखा जबरदस्त उत्साहः 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता पूरे उत्साह से भरे नजर आए. इस मौके पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस भी निकाला. इस दौरान देशभक्ति गीत की धुनें कार्यकर्ताओं में जोश भर रही थीं.प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय से औपचारिक तौर पर कार्यक्रम की शुरुआत की. उद्घाटन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बिहार के शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए.

बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान
बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान (ETV BHARAT)

महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकारः कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.महिला कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर झंडे के साथ पटना की सड़कों पर निकलीं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया.

"तिरंगा हमारी आन बान शान है और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए इसके लिए हम लोग जन-जन तक जा रहे हैं. तिरंगे के लिए हम जान की बाजी भी लगा सकते हैं."- सरोज सिंह, बीजेपी नेता

'बीजेपी ने ये निश्चय किया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और इसी अभियान की शुरुआत की जा रही है, पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जन-जन तक जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो रास्ता दिखाया है उस पर आगे बढ़कर काम करेंगे. हमें उम्मीद है कि कार्यक्रम सफल होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

पीएम की खास अपीलः बता दें कि प्रधानमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने की अपील की है. इसको लेकर बीजेपी ने पूरे देश में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है. 'हर घर तिरंगा' अभियान भी उसी का एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

भाजपा 11 अगस्त से पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू करेगी - BJP Tiranga Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.