पटना: भोजपुरी सिनेमा की सुपरक्वीन अक्षरा सिंह को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोजपुरी अदाकारा को एक धमकी भरा कॉल आया और 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई. पैसे ना देने पर जान से मारने की भी धमकी मिली. यह घटना 11 नवंबर की देर रात 12:21 बजे की है. अक्षरा को एक मिनट के अंतराल में दो धमकी भरे कॉल आए.
अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी: भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह ने नेबिहार के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अक्षरा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ गाली गलौज की है.
आरा से आया धमकी भरा कॉल: अक्षरा सिंह के पिता विविन सिंह ने बताया कि दो बार अलग-अलग नंबर से फोन आया है. ट्रूकॉलर पर नंबर सर्च करने पर 'कुमार सिंह, आरा, कटारिया' नाम आया है. इसके बाद उन्होंने दोनों नंबर को व्हाट्सएप पर सर्च किया गया. जिसमें एक नंबर पर प्रोफाइल फोटो दिखा. प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर दानापुर पुलिस को दे दिया है.
"शिकायत दर्ज कराई गई है साथ में जिस नंबर से कॉल आया था उसे नंबर का डिटेल्स निकाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-प्रशांत भारद्वाज, दानापुर थाना प्रभारी
भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस हैं: अक्षरा सिंह अक्षरा ने 2010 में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो भोजपुरी के बड़े एक्टर्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी की सबसे पॉपुलर व सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है.भोजपुरी के अलावा अक्षरा ने हिंदी टीवी पर भी काम किया है.
पीके के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं अक्षरा: भोजपुरी नायिका अक्षरा पिछले साल ही अक्षरा ने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर 2023 में वो प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं. उनके राजनीति में आने पर ये कयास लगाए गए थे कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. हालांकि अक्षरा की पॉलिटिक्स केवल कैम्पेन करने तक ही सीमित रही.
ये भी पढ़ें