ETV Bharat / state

Akshara Singh : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, कहा- '50 लाख दो, नहीं तो' - BHOJPURI ACTRESS AKSHARA SINGH

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

भोजपुरी सिनेमा की सुपरक्वीन अक्षरा सिंह (सौं इस्टाग्राम)
भोजपुरी सिनेमा की सुपरक्वीन अक्षरा सिंह (सौं इस्टाग्राम) (अक्षरा सिंह (सौं इस्टाग्राम))
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 5:00 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा की सुपरक्वीन अक्षरा सिंह को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोजपुरी अदाकारा को एक धमकी भरा कॉल आया और 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई. पैसे ना देने पर जान से मारने की भी धमकी मिली. यह घटना 11 नवंबर की देर रात 12:21 बजे की है. अक्षरा को एक मिनट के अंतराल में दो धमकी भरे कॉल आए.

अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी: भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह ने नेबिहार के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अक्षरा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ गाली गलौज की है.

भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह
भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह (ETV bharat)

आरा से आया धमकी भरा कॉल: अक्षरा सिंह के पिता विविन सिंह ने बताया कि दो बार अलग-अलग नंबर से फोन आया है. ट्रूकॉलर पर नंबर सर्च करने पर 'कुमार सिंह, आरा, कटारिया' नाम आया है. इसके बाद उन्होंने दोनों नंबर को व्हाट्सएप पर सर्च किया गया. जिसमें एक नंबर पर प्रोफाइल फोटो दिखा. प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर दानापुर पुलिस को दे दिया है.

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

"शिकायत दर्ज कराई गई है साथ में जिस नंबर से कॉल आया था उसे नंबर का डिटेल्स निकाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-प्रशांत भारद्वाज, दानापुर थाना प्रभारी

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस हैं: अक्षरा सिंह अक्षरा ने 2010 में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो भोजपुरी के बड़े एक्टर्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी की सबसे पॉपुलर व सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है.भोजपुरी के अलावा अक्षरा ने हिंदी टीवी पर भी काम किया है.

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

पीके के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं अक्षरा: भोजपुरी नायिका अक्षरा पिछले साल ही अक्षरा ने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर 2023 में वो प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं. उनके राजनीति में आने पर ये कयास लगाए गए थे कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. हालांकि अक्षरा की पॉलिटिक्स केवल कैम्पेन करने तक ही सीमित रही.

ये भी पढ़ें

अक्षरा सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट, ये है मामला - Akshara Singh

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिलने पर क्या है भोजपुरी स्टार का रिएक्शन? नीतीश कुमार को लेकर कही ये बातें - Bihar Film Promotion Policy

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिलने पर क्या है भोजपुरी स्टार का रिएक्शन? नीतीश कुमार को लेकर कही ये बातें - Bihar Film Promotion Policy

सावन की आहट पर भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह, रिलीज किया बोलबम स्पेशल सॉन्ग 'सुट गेरुआ कलर' - Bhojpuri Bolbam Song

Defender में आग लगा रही अक्षरा सिंह, हरियाणवी गाने में मनकीरत औलख संग उड़ा दिया गर्दा - Akshara Singh Haryanvi Song

पटना: भोजपुरी सिनेमा की सुपरक्वीन अक्षरा सिंह को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोजपुरी अदाकारा को एक धमकी भरा कॉल आया और 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई. पैसे ना देने पर जान से मारने की भी धमकी मिली. यह घटना 11 नवंबर की देर रात 12:21 बजे की है. अक्षरा को एक मिनट के अंतराल में दो धमकी भरे कॉल आए.

अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी: भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह ने नेबिहार के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अक्षरा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ गाली गलौज की है.

भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह
भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह (ETV bharat)

आरा से आया धमकी भरा कॉल: अक्षरा सिंह के पिता विविन सिंह ने बताया कि दो बार अलग-अलग नंबर से फोन आया है. ट्रूकॉलर पर नंबर सर्च करने पर 'कुमार सिंह, आरा, कटारिया' नाम आया है. इसके बाद उन्होंने दोनों नंबर को व्हाट्सएप पर सर्च किया गया. जिसमें एक नंबर पर प्रोफाइल फोटो दिखा. प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर दानापुर पुलिस को दे दिया है.

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

"शिकायत दर्ज कराई गई है साथ में जिस नंबर से कॉल आया था उसे नंबर का डिटेल्स निकाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-प्रशांत भारद्वाज, दानापुर थाना प्रभारी

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस हैं: अक्षरा सिंह अक्षरा ने 2010 में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो भोजपुरी के बड़े एक्टर्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी की सबसे पॉपुलर व सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है.भोजपुरी के अलावा अक्षरा ने हिंदी टीवी पर भी काम किया है.

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह (Social Media)

पीके के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं अक्षरा: भोजपुरी नायिका अक्षरा पिछले साल ही अक्षरा ने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर 2023 में वो प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं. उनके राजनीति में आने पर ये कयास लगाए गए थे कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. हालांकि अक्षरा की पॉलिटिक्स केवल कैम्पेन करने तक ही सीमित रही.

ये भी पढ़ें

अक्षरा सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट, ये है मामला - Akshara Singh

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिलने पर क्या है भोजपुरी स्टार का रिएक्शन? नीतीश कुमार को लेकर कही ये बातें - Bihar Film Promotion Policy

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिलने पर क्या है भोजपुरी स्टार का रिएक्शन? नीतीश कुमार को लेकर कही ये बातें - Bihar Film Promotion Policy

सावन की आहट पर भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह, रिलीज किया बोलबम स्पेशल सॉन्ग 'सुट गेरुआ कलर' - Bhojpuri Bolbam Song

Defender में आग लगा रही अक्षरा सिंह, हरियाणवी गाने में मनकीरत औलख संग उड़ा दिया गर्दा - Akshara Singh Haryanvi Song

Last Updated : Nov 13, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.