पटनाः 17 जून को मनाए जानेवाले बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस पर्व पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है, लिहाजा बकरा बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं पटना जिले के मसौढ़ी के रहमतगंज में तीन बकरों की बड़ी चर्चा हो रही है.
'शाहरुख', 'सलमान' और 'बाहुबली' बने आकर्षण के केंद्रः मसौढ़ी में भी बकरीद पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और मसौढ़ी के बकरा बाजार में 'शाहरुख', 'सलमान' और 'बाहुबली' की चर्चा है. रहमतगंज के रहनेवाले मोहम्मद मकसूद आलम के परिवार वालों ने इन बकरों को पाल-पोस कर तैयार किया है.
110 किलों का 'शाहरुख' तो 'सलमान' का वजन 100 किलोः मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया कि "तोतापरी प्रजाति का 110 किलो का बकरा है, जिसका नाम शाहरुख रखा है. वही दूसरा अजमेरी प्रजाति का बकरा है जिसका वजन 110 किलो है. इसका नाम सलमान है. इनकी कीमत लाखों में है,इसके अलावा बाहुबली 90 किलो का वजन के साथ पूरे मोहल्ले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है."
'सलमान' को पसंद है कोल्ड ड्रिंक तो 'शाहरुख' को मक्खनः पूरे मोहल्ले के लिए आकर्षण बने बकरों को खाने-पीने के खास इंतजाम किए गये हैं. वैसे तो नियमित तौर पर इन्हें चना खिलाया जाता है, लेकिन इन बकरों के अलग-अलग खाने के शौक भी है. सलमान नाम के बकरे को जहां कोल्ड ड्रिंक पसंद है तो 'शाहरुख' मक्खन का मजा लेने का शौकीन है.
बकरीद पर दी जाएगी कुर्बानीः बकरों के मालिक मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया बकरीद पर्व पर बकरों की कुर्बानी दी जाएगी. जिसमें एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, एक हिस्सा अपने लिए और बाकी हिस्सा तमाम गरीबों के बीच तक्सीम किया जाएगा जो कुर्बानी देने में सक्षम नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ेंःPatna News: बकरीद पर्व पर ड्यूटी से गायब रहने वाले 17 पदाधिकारियों पर गिरी गाज, एसडीएम ने रोका वेतनBombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये: हाईकोर्ट