पटनाः बड़ी मुश्किल से परिवारवालों ने पैसे जमा कर आर्यन को कमाने के लिए बैंकॉक भेजा, लेकिन आर्यन का अपहरण कर लिया गया है. पटना के फुलवारी शरीफ थाने के रहनेवाले आर्यन के परिजनों के मुताबिक आर्यन के मोबाइल से ही फोन कर अपहर्ताओं ने 8 लाख की फिरौती की मांग की है. इस घटना से पूरा परिवार सकते में है और परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है.
30 मई को मुंबई से बैंकॉक गया आर्यनः परिजनों के मुताबिक "आर्यन दिल्ली में रहकर काम करता था. इस बीच किसी एजेंट से बैंकॉक जाने की बात हुई और परिवारवालों ने इसके लिए करीब डेढ़ लाख रुपये एजेंट को दिए. इसके बाद आर्यन 30 मई को मुंबई से फ्लाइट के जरिये बैंकॉक चला गया. बैंकॉक पहुंचने का बाद उसने फोन कर सब कुठ ठीक होने की बात कही लेकिन पांच दिनों के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया."
'8 लाख की फिरौती की मांग': परिजनों का कहना है कि " इस बीच आर्यन के मोबाइल से मैसेज आया कि वो यहां बुरी तरह फंस गया है. उसे कुछ लोग बैंकॉक से म्यांमार लेकर आ गये हैं और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा हुआ है. वहीं कुछ दिनों बाद उसी के नंबर से फोन आया तो उधर से किसी दूसरे की आवाज थी, जिसने कहा कि जब तक 8 लाख रुपये नहीं दोगे तब तक आर्यन को छोड़ा नहीं जाएगा."
परिजनों को सता रही है अनहोनी की आशंकाः परिवार वाले इस बात से हैरान हैं कि आखिर आर्यन का अपहरण क्यों किया गया ? क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं है और आर्यन के पिता ठेले पर प्याज बेचने का धंधा करते हैं. आर्यन के अपहरण की घटना के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है.
फुलवारी शरीफ थाने में दिया आवेदनः परिजनों ने बताया कि "आर्यन साइंस ग्रैजुएट है और वो दिल्ली में काम करता था." इस घटना से हैरान-परेशान परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाने में आवेदन दिया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. आर्यन की मां जमीला खातून इस घटना से बेहद सदमे में हैं."
"आर्यन अली नाम के एक युवक जो फुलवारी थाना इलाके के लाल मियां की दरगाह के रहनेवाले हैं और दिल्ली में रहकर काम करते थे. दिल्ली से ही किसी एजेंट के जरिये काम करने के लिए बैंकॉक गये थे.अभी परिजनों ने बताया है कि बैंकॉक से आर्यन का फोन आया है कि एक आदमी ने बोला है कि घर से पैसा मंगाओगे तो ही घर जाने देंगे.इस संबंध में आवेदन मिला है, आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सफीर आलम, थाना प्रभारी, फुलवारी शरीफ
ये भी पढ़ेंःपटना में गंगा घाट से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या मामले में उलझी पुलिस - Murder in Patna