ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में मरीज की उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का आरोप-गलत दवा एवं हैवी डोज से हुई मौत - uproar after death of patient - UPROAR AFTER DEATH OF PATIENT

धौलपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि मरीज की मौत गलत दवा और हैवी डोज से हुई है. जबकि चिकित्सक का कहना है कि मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई.

Uproar over patient's death
मरीज की मौत पर हंगामा (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 8:16 PM IST

धौलपुर. शहर के नगर परिषद कार्यालय के पास एक निजी अस्पताल में 50 साल के अधेड़ मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा एवं हैवी डोज लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले में निजी क्लिनिक के डॉ राजेश जादोंन का कहना है कि हार्ट अटैक आने पर पेशेंट की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं.

घटना को लेकर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल में एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हुई है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. मर्ग दर्ज कर सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: एलर्जी का उपचार कराने पहुंची महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Ruckus In Hospital

हार्ट अटैक से हुई मौत: डॉ राजेश जादोंन ने बताया कि पेशेंट पन्नालाल को उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे. जिसके सीने में दर्द होने पर ईसीजी कराई गई थी. सीने में दिक्कत होने पर परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन परिजनों ने काफी देर तक पेशेंट को अस्पताल में पड़ा छोड़ दिया था. उपचार कराने नहीं ले गए. अटैक आने पर पेशेंट की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं.

पढ़ें: उम्मेद अस्पताल में 5 माह की बच्ची की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

परिजन जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उसके दादा 50 बर्षीय पन्नालाल कुशवाहा को शनिवार सुबह कंधे एवं गर्दन में दर्द की शिकायत हुई थी. जिन्हें धौलपुर शहर के नगर परिषद कार्यालय के पास एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती कर उपचार भी शुरू कर दिया. उपचार शुरू होने के थोड़े देर बाद ही पन्नालाल की तबीयत बिगड़ने लग गई. घबराहट और बेचनी की शिकायत के कुछ देर बाद पन्नालाल अचेत हो गया. हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने निजी क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

धौलपुर. शहर के नगर परिषद कार्यालय के पास एक निजी अस्पताल में 50 साल के अधेड़ मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा एवं हैवी डोज लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले में निजी क्लिनिक के डॉ राजेश जादोंन का कहना है कि हार्ट अटैक आने पर पेशेंट की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं.

घटना को लेकर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल में एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हुई है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. मर्ग दर्ज कर सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: एलर्जी का उपचार कराने पहुंची महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Ruckus In Hospital

हार्ट अटैक से हुई मौत: डॉ राजेश जादोंन ने बताया कि पेशेंट पन्नालाल को उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे. जिसके सीने में दर्द होने पर ईसीजी कराई गई थी. सीने में दिक्कत होने पर परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन परिजनों ने काफी देर तक पेशेंट को अस्पताल में पड़ा छोड़ दिया था. उपचार कराने नहीं ले गए. अटैक आने पर पेशेंट की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं.

पढ़ें: उम्मेद अस्पताल में 5 माह की बच्ची की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

परिजन जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उसके दादा 50 बर्षीय पन्नालाल कुशवाहा को शनिवार सुबह कंधे एवं गर्दन में दर्द की शिकायत हुई थी. जिन्हें धौलपुर शहर के नगर परिषद कार्यालय के पास एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती कर उपचार भी शुरू कर दिया. उपचार शुरू होने के थोड़े देर बाद ही पन्नालाल की तबीयत बिगड़ने लग गई. घबराहट और बेचनी की शिकायत के कुछ देर बाद पन्नालाल अचेत हो गया. हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने निजी क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.