ETV Bharat / state

वक्त पर नहीं पहुंचाई जा सकी अस्पताल, सड़क के अभाव में टूटी सांसों की डोर! - Patient taking on cot - PATIENT TAKING ON COT

Patient taking on cot. आज सिस्टम ताक पर नहीं खाट पर नजर आया. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आम लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हो पा रही है. भले ही सरकार और नुमाइंद दावा करते हैं कि लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है. जब उन दावों की दास्तां बयां करती तस्वीरें सामने आईं तो उसे देख कर कहा ही जा सकता है कि सरकारी तंत्र खाट पर है. क्या है पूरी कहानी, जानें, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

patient died while taking to hospital on cot due to lack of road In Latehar
लातेहार में खाट मरीज को लेकर जाते ग्रामीण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 5:48 PM IST

लातेहारः सड़क, आम लोगों की सबसे बुनियादी जरूरतों में से एक है. किसी घर, मोहल्ले या गांव को एक-दूसरे को जोड़ता है. जिंदगी दांव पर हो तो सड़क ही ऐसा साधन है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में अगर किसी गांव में सड़क ही न हो तो उसका हाल समझा जा सकता है. बिना सड़क कुछ ऐसी ही समस्या से गुज रहे हैं लातेहार में बसेरिया गांव के लोग. जो आज भी मरीजों को ले जाने के लिए खाट, चारपाई या डोली जैसी देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं और भरसक उनकी जान बचाने की कोशिश करते हैं.

लातेहार के बसरिया गांव में सड़क के अभाव में मरीज को खाट पर ले जाते परिजन (ETV Bharat)

सरकार एक ओर तो गांव-गांव तक पक्की सड़क निर्माण की बात कहती है पर लातेहार जिला के कई ऐसे इलाके हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के बसेरिया गांव में देखने को मिला. यहां सड़क नहीं रहने के कारण एक बीमार महिला को सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, जिस कारण उनकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा चारपाई की डोली बनाकर महिला को पक्की सड़क तक लाया जा रहा था पर काफी देर हो गयी.

लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत बसरिया गांव में रहने वाली शांति कुजूर नामक वृद्ध महिला सोमवार को मिट्टी में फिसल कर गिर गई थी. इससे महिला को काफी गंभीर चोट आई. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनने के कारण लिए घायल महिला को अस्पताल तक पहुंचाना परिजनों के लिए काफी मुश्किल हो गया. कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल महिला के परिजनों ने चारपाई की डोली बनाई और घायल महिला को डोली में सुलाकर गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित पक्की सड़क तक ले जाने लगे.

सड़क अत्यंत खराब होने के कारण उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई. इधर इस संबंध में महिला के परिजन आशीष कुजूर ने बताया कि सोमवार को बारिश होने के कारण महिला गिर गई थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सड़क के अभाव में सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा जा सका, जिस कारण उनका इलाज नहीं हुआ और उनकी मृत्यु हो गई.

गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होना दुर्भाग्यजनक

इस संबंध में पूछने पर लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क निर्माण नहीं होना काफी दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह जल्ह ही जिला के वरीय अधिकारियों और उपायुक्त को पत्राचार करेंगी. इसके साथ ही जल्द ही गांव तक पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण करवाने की मांग करेंगी.

लातेहारः सड़क, आम लोगों की सबसे बुनियादी जरूरतों में से एक है. किसी घर, मोहल्ले या गांव को एक-दूसरे को जोड़ता है. जिंदगी दांव पर हो तो सड़क ही ऐसा साधन है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में अगर किसी गांव में सड़क ही न हो तो उसका हाल समझा जा सकता है. बिना सड़क कुछ ऐसी ही समस्या से गुज रहे हैं लातेहार में बसेरिया गांव के लोग. जो आज भी मरीजों को ले जाने के लिए खाट, चारपाई या डोली जैसी देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं और भरसक उनकी जान बचाने की कोशिश करते हैं.

लातेहार के बसरिया गांव में सड़क के अभाव में मरीज को खाट पर ले जाते परिजन (ETV Bharat)

सरकार एक ओर तो गांव-गांव तक पक्की सड़क निर्माण की बात कहती है पर लातेहार जिला के कई ऐसे इलाके हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के बसेरिया गांव में देखने को मिला. यहां सड़क नहीं रहने के कारण एक बीमार महिला को सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, जिस कारण उनकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा चारपाई की डोली बनाकर महिला को पक्की सड़क तक लाया जा रहा था पर काफी देर हो गयी.

लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत बसरिया गांव में रहने वाली शांति कुजूर नामक वृद्ध महिला सोमवार को मिट्टी में फिसल कर गिर गई थी. इससे महिला को काफी गंभीर चोट आई. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनने के कारण लिए घायल महिला को अस्पताल तक पहुंचाना परिजनों के लिए काफी मुश्किल हो गया. कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल महिला के परिजनों ने चारपाई की डोली बनाई और घायल महिला को डोली में सुलाकर गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित पक्की सड़क तक ले जाने लगे.

सड़क अत्यंत खराब होने के कारण उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई. इधर इस संबंध में महिला के परिजन आशीष कुजूर ने बताया कि सोमवार को बारिश होने के कारण महिला गिर गई थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सड़क के अभाव में सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा जा सका, जिस कारण उनका इलाज नहीं हुआ और उनकी मृत्यु हो गई.

गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होना दुर्भाग्यजनक

इस संबंध में पूछने पर लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क निर्माण नहीं होना काफी दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह जल्ह ही जिला के वरीय अधिकारियों और उपायुक्त को पत्राचार करेंगी. इसके साथ ही जल्द ही गांव तक पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण करवाने की मांग करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.