ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़, चिकित्सक और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप - Ruckus in Hospital

Patient Attendant Created Ruckus बाड़ी चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंची महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया. उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ भी की.

मरीज के परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
मरीज के परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 9:43 AM IST

अस्पताल में मरीज के परिजनों की तोड़फोड़ (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों ने ड्यूटी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ से गाली गलौच और दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में खूब उपद्रव और तोड़फोड़ मचाया. घटना को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

लेबर रूम के बाहर की तोड़फोड़ : बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच उपखंड के बटेश्वर कला से एक महिला मरीज को कुछ लोग दिखाने लाए थे. इसके कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय धौलपुर में महिला का ऑपरेशन हुआ था. महिला को परेशानी होने पर उसे ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार वर्मा ने जांच कर भर्ती के लिए लेबर रूम के सामने जच्चा वार्ड में बेड पर लिटा दिया था. उपचार की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान मरीज के साथ आए युवक भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी कार्मिकों से दुर्व्यवहार किया और लेबर रूम के बाहर तोड़फोड़ की.

पढ़ें. सिरफिरे ने अस्पताल के बाहर लोगों पर चाकू से किया हमला, 1 की मौत.. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि भर्ती महिला मरीज का कुछ दिन पूर्व ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी. बच्चा होने के बाद कुछ समस्या होने पर वे राजकीय सामान्य चिकित्सालय में दिखाने आए थे. इस दौरान अस्पताल में उसके परिजनों ने उत्पात मचाया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना को लेकर पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल में मरीज के परिजनों की तोड़फोड़ (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों ने ड्यूटी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ से गाली गलौच और दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में खूब उपद्रव और तोड़फोड़ मचाया. घटना को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

लेबर रूम के बाहर की तोड़फोड़ : बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच उपखंड के बटेश्वर कला से एक महिला मरीज को कुछ लोग दिखाने लाए थे. इसके कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय धौलपुर में महिला का ऑपरेशन हुआ था. महिला को परेशानी होने पर उसे ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार वर्मा ने जांच कर भर्ती के लिए लेबर रूम के सामने जच्चा वार्ड में बेड पर लिटा दिया था. उपचार की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान मरीज के साथ आए युवक भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी कार्मिकों से दुर्व्यवहार किया और लेबर रूम के बाहर तोड़फोड़ की.

पढ़ें. सिरफिरे ने अस्पताल के बाहर लोगों पर चाकू से किया हमला, 1 की मौत.. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि भर्ती महिला मरीज का कुछ दिन पूर्व ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी. बच्चा होने के बाद कुछ समस्या होने पर वे राजकीय सामान्य चिकित्सालय में दिखाने आए थे. इस दौरान अस्पताल में उसके परिजनों ने उत्पात मचाया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना को लेकर पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.