ETV Bharat / state

'बहुत मच्छर आ जाते हैं और काटने लगते हैं', पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस के यात्री ने रेलवे से की ऑनलाइन शिकायत - ट्रेन में मच्छरों का आतंक

Mosquito Terror In Train:'ट्रेन में मच्छरों के आतंक से यात्रियों का सफर करना मुहाल हो गया है. सीटों पर बैठना तक मुश्किल हो जाता है. जब भी ट्रेन छपरा स्टेशन पर आती है तो कोच में बहुत मच्छर आ जाते हैं और काटने लगते हैं.' ये शिकायत पुणे दरभंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने की है.

' बहुत मच्छर आ जाते हैं और काटने लगते हैं' पुणे दरभंगा एक्सप्रेस में मच्छरों के आतंक से यात्री परेशान
' बहुत मच्छर आ जाते हैं और काटने लगते हैं' पुणे दरभंगा एक्सप्रेस में मच्छरों के आतंक से यात्री परेशान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 1:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: ट्रेन में अचानक से मच्छरों का झुंड प्रवेश कर सफर कर रहे यात्रियों की नींद खराब करता है. उसके बाद इस समस्या के बारे में ट्रेन में यात्रा कर रहे मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग जगहों के लोगों ने रेलवे से शिकायत की. मामला छपरा जंक्शन से जुड़ा है. गाड़ी संख्या- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर छपरा जंक्शन पर प्लेस हुई कि अचानक से काफी संख्या में मच्छर ट्रेन की कोच में घुस गये और यात्रियों को काटना शुरू कर दिया.

पुणे दरभंगा एक्सप्रेस में मच्छरों का आतंक: इस बारे में मुजफ्फरपुर के यात्री अनीश सहनी ने तत्काल रेलवे सेवा व रेलमदद को सोशल आधिकारिक पेज पर शिकायत की. जिसमें बताया कि छपरा स्टेशन पर हमेशा, इस तरह का मामला सामने आ रहा है, जिसमें कोई भी ट्रेन के लगते ही कोच में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छर आये कहां से इस बात से यात्री हैरान थे. यात्रियों ने दवा छिड़काव की मांग की है.

यात्री ने ऑनलाइन की शिकायत: रेलवे सेवा की ओर से मामले में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया. बता दें कि रेलवे लाइनों पर अक्सर गंदगी के चलते मच्छरों का लार्वा मिलता है. पटरियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो पाती है, इसीलिए इन क्षेत्रों में मच्छर ज्यादा पाये जाते हैं. ट्रेनों में मच्छरों की शिकायत लगभग सभी जगहों पर है.

करनी होगी पहल: दिल्ली में बीते वर्ष रेल पटरियों के आसपास मच्छरों को मारने के लिए मच्छर मार स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी, विभिन्न रूटों पर घूमकर दवा का छिड़काव किया गया. इसका नाम मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स रखा गया. दिल्ली में मच्छरों को मारने और उनके लार्वा को पनपने न देने के लिए रेलवे की ओर से यह विशेष ट्रेन चलायी गयी थी.

यात्रियों का सता रहा डेंगू मलेरिया का डर: मच्छरों के आतंक से परेशान यात्रियों को डेंगू मलेरिया का डर सता रहा है. मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन में कोई मशीन को इंस्टॉल नहीं किया गया, बल्कि रेलवे ने खाली रैक वाली ट्रेन चलाई है. इसकी खाली रैक में ट्रकों को लादा गया है. इन ट्रकों के टैंक में दवा भरा गया जिसे कर्मचारियों द्वारा छिड़काव किया गया.

इसे भी पढ़ें-

जर्जर हालत में है JP के नाम बना बक्सर का यह बस स्टैंड, बुनियादी सुविधाओं की कमी और गंदगी से यात्री परेशान

पहले शराब गटका... फिर बांध काटा... अब चूहे लगा रहे रेलवे को चूना...

मुजफ्फरपुर: ट्रेन में अचानक से मच्छरों का झुंड प्रवेश कर सफर कर रहे यात्रियों की नींद खराब करता है. उसके बाद इस समस्या के बारे में ट्रेन में यात्रा कर रहे मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग जगहों के लोगों ने रेलवे से शिकायत की. मामला छपरा जंक्शन से जुड़ा है. गाड़ी संख्या- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर छपरा जंक्शन पर प्लेस हुई कि अचानक से काफी संख्या में मच्छर ट्रेन की कोच में घुस गये और यात्रियों को काटना शुरू कर दिया.

पुणे दरभंगा एक्सप्रेस में मच्छरों का आतंक: इस बारे में मुजफ्फरपुर के यात्री अनीश सहनी ने तत्काल रेलवे सेवा व रेलमदद को सोशल आधिकारिक पेज पर शिकायत की. जिसमें बताया कि छपरा स्टेशन पर हमेशा, इस तरह का मामला सामने आ रहा है, जिसमें कोई भी ट्रेन के लगते ही कोच में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छर आये कहां से इस बात से यात्री हैरान थे. यात्रियों ने दवा छिड़काव की मांग की है.

यात्री ने ऑनलाइन की शिकायत: रेलवे सेवा की ओर से मामले में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया. बता दें कि रेलवे लाइनों पर अक्सर गंदगी के चलते मच्छरों का लार्वा मिलता है. पटरियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो पाती है, इसीलिए इन क्षेत्रों में मच्छर ज्यादा पाये जाते हैं. ट्रेनों में मच्छरों की शिकायत लगभग सभी जगहों पर है.

करनी होगी पहल: दिल्ली में बीते वर्ष रेल पटरियों के आसपास मच्छरों को मारने के लिए मच्छर मार स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी, विभिन्न रूटों पर घूमकर दवा का छिड़काव किया गया. इसका नाम मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स रखा गया. दिल्ली में मच्छरों को मारने और उनके लार्वा को पनपने न देने के लिए रेलवे की ओर से यह विशेष ट्रेन चलायी गयी थी.

यात्रियों का सता रहा डेंगू मलेरिया का डर: मच्छरों के आतंक से परेशान यात्रियों को डेंगू मलेरिया का डर सता रहा है. मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन में कोई मशीन को इंस्टॉल नहीं किया गया, बल्कि रेलवे ने खाली रैक वाली ट्रेन चलाई है. इसकी खाली रैक में ट्रकों को लादा गया है. इन ट्रकों के टैंक में दवा भरा गया जिसे कर्मचारियों द्वारा छिड़काव किया गया.

इसे भी पढ़ें-

जर्जर हालत में है JP के नाम बना बक्सर का यह बस स्टैंड, बुनियादी सुविधाओं की कमी और गंदगी से यात्री परेशान

पहले शराब गटका... फिर बांध काटा... अब चूहे लगा रहे रेलवे को चूना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.