ETV Bharat / state

कवर्धा के झलमला में यात्री बस पलटी, ड्राइवर कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल

Kawardha Bus Accident कवर्धा के झलमला थाना क्षेत्र में यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में 50 यात्री सवार थे.जिसमें से 25 यात्रियों को चोट आई है. दुर्घटना में मामूली घायल लोगों को झलमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहीं गंभीर घायलों को रेंगाखार स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

Kawardha Bus Accident
कवर्धा के झलमला में यात्री बस पलटी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 1:31 PM IST

कवर्धा : कवर्धा के झलमला जोड़ी घाट में भोरमदेव ट्रेवल्स की बस पलट गई. भोरमदेव ट्रेवल्स की बस सुबह 09 बजे रेंगाखार से कवर्धा जा रही थी.इसी दौरान जोड़ी घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में बैठे महिला और बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी. बस हादसा जिस जगह पर हुआ वहां से थोड़ी ही दूर पर गहरी खाई है.जिसमें बस जाने से बच गई.नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

घायलों का इलाज जारी : पुलिस को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची.इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस वाहन की सहायता से घायलों झलमला समुदायिक स्वस्थ्य के और रेंगाखार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

''सुबह लगभग सवा नौ बजे झलमला पुलिस को सूचना मिली कि जोड़ी घाट के पास बस पलट गई है.बस सवार लोग घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन घटना स्थल के लिए रवाना हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.'' अभिषेक पल्लव, एसपी

कैसे हुई घटना ?: बताया जा रहा है कि भोरमदेव ट्रेवल्स की यात्री बस CG 09 0322 रेंगाखार से 50 सवारी लेकर चिल्फी होते हुए कवर्धा के लिए निकली थी.इसी दौरान बस जोड़ी घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस हादसे में ड्राइवर कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल
कोरबा में यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 से ज्यादा घायल, कई गंभीर
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल

कवर्धा : कवर्धा के झलमला जोड़ी घाट में भोरमदेव ट्रेवल्स की बस पलट गई. भोरमदेव ट्रेवल्स की बस सुबह 09 बजे रेंगाखार से कवर्धा जा रही थी.इसी दौरान जोड़ी घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में बैठे महिला और बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी. बस हादसा जिस जगह पर हुआ वहां से थोड़ी ही दूर पर गहरी खाई है.जिसमें बस जाने से बच गई.नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

घायलों का इलाज जारी : पुलिस को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची.इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस वाहन की सहायता से घायलों झलमला समुदायिक स्वस्थ्य के और रेंगाखार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

''सुबह लगभग सवा नौ बजे झलमला पुलिस को सूचना मिली कि जोड़ी घाट के पास बस पलट गई है.बस सवार लोग घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन घटना स्थल के लिए रवाना हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.'' अभिषेक पल्लव, एसपी

कैसे हुई घटना ?: बताया जा रहा है कि भोरमदेव ट्रेवल्स की यात्री बस CG 09 0322 रेंगाखार से 50 सवारी लेकर चिल्फी होते हुए कवर्धा के लिए निकली थी.इसी दौरान बस जोड़ी घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस हादसे में ड्राइवर कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल
कोरबा में यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 से ज्यादा घायल, कई गंभीर
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.