ETV Bharat / state

शिल्पा शेट्टी और कुमार सानू भी हैं इस युवा सिंगर के दीवाने, सहरसा के जय झा ने मचाया धमाल - JAY JHA OF SA RE GA MA

सहरसा के लाल जय झा सारेगामापा में धमाल मचा रहे हैं. जय झा के कुमार सानू और शिल्पा शेट्टी भी दीवाने हैं. पढ़ें पूरी खबर.

jay jha Of sa re ga ma
सारेगामापा के जय झा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 4:45 PM IST

सहरसा: संगीत के क्षेत्र में सहरसा के लाल 19 साल के इस युवक ने कमाल कर दिखाया है. संगीत के क्षेत्र में ऐसा परचम लहराया कि पूरे देश में इस युवक की चर्चा होने लगी है. रियलिटी शो के जज भी इस युवक के दीवाने हैं. चर्चित रियलिटी शो सारेगामापा में सहरसा के जय झा अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से लेकर मशहूर गायक कुमार सानू भी जय झा के दीवाने हैं.

"यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा. मैं इस दौरान खूब मेहनत की है और अब मेरी मेहनत का फल रंग लाया है."-जय झा, सारेगामापा प्रतिभागी

सहरसा के लाल जय झा (ETV Bharat)

घर पहुंचे सारेगामापा स्टार जय: महीनों बाद जब जय अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोग खुशी के मारे झूम उठे. दूसरे राज्य में रह रहे रिश्तेदार भी जय के घर पहुंच गए. सहरसा जिले के छोटे से गांव सौरबाजार प्रखंड के रहुआ के रहने वाले जय कुमार ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. छोटे-छोटे स्टेज शो में गाना गाने से लेकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी छाप छोड़ने तक का सफर तय करने वाले जय कुमार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

'सारेगामापा' में जय का जलवा: जय कुमार ने संगीत के प्रतिष्ठित शो 'सारेगामापा' के प्रत्येक राउंड में सफलता प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. जय कुमार मधेपुरा जिले के जनता हाई स्कूल चौसा के संगीत शिक्षक जटिल कुमार झा और गृहिणी देवता देवी के छोटे बेटे हैं. उन्होंने जिले में आयोजित छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है.

jay jha Of sa re ga ma
परिवार से मिले जय झा (ETV Bharat)

'सारेगामापा' के लिए की जी तोड़ मेहनत: छोटे मंचों पर प्रदर्शन के बाद अब जय को बड़े अवसर मिले हैं. उनका ‘सारेगामापा’ में चयन हुआ है. इस खबर के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. घर पहुंचने के बाद जय झा ने बताया कि यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा. उनका कहना है कि उन्होंने इस दौरान खूब मेहनत किया और अब मेहनत का फल रंग लाया है.

पढ़ें-'राम आएंगे' गाने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा देंगी बॉलीवुड में दस्तक, बोलीं- सब कुछ रामजी की कृपा से मिला - Singer Swati Mishra - SINGER SWATI MISHRA

सहरसा: संगीत के क्षेत्र में सहरसा के लाल 19 साल के इस युवक ने कमाल कर दिखाया है. संगीत के क्षेत्र में ऐसा परचम लहराया कि पूरे देश में इस युवक की चर्चा होने लगी है. रियलिटी शो के जज भी इस युवक के दीवाने हैं. चर्चित रियलिटी शो सारेगामापा में सहरसा के जय झा अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से लेकर मशहूर गायक कुमार सानू भी जय झा के दीवाने हैं.

"यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा. मैं इस दौरान खूब मेहनत की है और अब मेरी मेहनत का फल रंग लाया है."-जय झा, सारेगामापा प्रतिभागी

सहरसा के लाल जय झा (ETV Bharat)

घर पहुंचे सारेगामापा स्टार जय: महीनों बाद जब जय अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोग खुशी के मारे झूम उठे. दूसरे राज्य में रह रहे रिश्तेदार भी जय के घर पहुंच गए. सहरसा जिले के छोटे से गांव सौरबाजार प्रखंड के रहुआ के रहने वाले जय कुमार ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. छोटे-छोटे स्टेज शो में गाना गाने से लेकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी छाप छोड़ने तक का सफर तय करने वाले जय कुमार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

'सारेगामापा' में जय का जलवा: जय कुमार ने संगीत के प्रतिष्ठित शो 'सारेगामापा' के प्रत्येक राउंड में सफलता प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. जय कुमार मधेपुरा जिले के जनता हाई स्कूल चौसा के संगीत शिक्षक जटिल कुमार झा और गृहिणी देवता देवी के छोटे बेटे हैं. उन्होंने जिले में आयोजित छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है.

jay jha Of sa re ga ma
परिवार से मिले जय झा (ETV Bharat)

'सारेगामापा' के लिए की जी तोड़ मेहनत: छोटे मंचों पर प्रदर्शन के बाद अब जय को बड़े अवसर मिले हैं. उनका ‘सारेगामापा’ में चयन हुआ है. इस खबर के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. घर पहुंचने के बाद जय झा ने बताया कि यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा. उनका कहना है कि उन्होंने इस दौरान खूब मेहनत किया और अब मेहनत का फल रंग लाया है.

पढ़ें-'राम आएंगे' गाने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा देंगी बॉलीवुड में दस्तक, बोलीं- सब कुछ रामजी की कृपा से मिला - Singer Swati Mishra - SINGER SWATI MISHRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.