ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दो छात्राओं की बोर्ड परीक्षा छूटी, मान्यता पर सवाल, परिजनों का हंगामा

Two girls deprived of board papers in doiwala खेरी गांव में स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के चलते दो बालिकाएं बोर्ड के पेपर नहीं दे पाई हैं. जिससे अभिभावक और ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है. अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसी बीच उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कार्रवाई करने की मांग उठाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:39 PM IST

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दो छात्राओं की बोर्ड परीक्षा छूटी

डोईवाला: खेरी गांव स्थित एक स्कूल की दो लड़कियां बोर्ड के पेपर से वंचित हो गई हैं. जिससे अभिभावक और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन पर दो बालिकाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. इसी बीच अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की मान्यता को लेकर अभिभावकों से बात छुपाई और जब बोर्ड के पेपर देने के लिए लड़कियां एडमिट कार्ड लेने गईं, तो स्कूल प्रबंधन पेपर कराने की बजाय तरह-तरह के बहाने बना रहा है.

अभिभावक बोले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हो कार्रवाई: अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले बच्चों का एडमिशन 9th क्लास में कराया था. स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड की परीक्षा के लिए फार्म भी भराए थे, लेकिन जब किशोरियां बोर्ड के पेपर देने के लिए एडमिट कार्ड लेने स्कूल गईं तो स्कूल प्रबंधन तरह-तरह के बहाने बना रहा है और कमियां निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमें गुमराह कर रहा है.

खंड शिक्षा अधिकारी के पास मान्यता की नहीं डिटेल: खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि इस नाम से उनके पास मान्यता की कोई डिटेल नहीं हैं और ना ही उनके रिकॉर्ड में स्कूल का नाम है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं करेगा. वहीं, अगर स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

27 फरवरी से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से शुरू हो गई हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 210,354 (2 लाख 10 हजार 354) छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. पहले दिन हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत का पेपर शुरू हुआ था. इंटरमीडिएट के छात्रों की शुरुआत हिंदी और कृषि की परीक्षा से हुई है.

ये भी पढ़ें-

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दो छात्राओं की बोर्ड परीक्षा छूटी

डोईवाला: खेरी गांव स्थित एक स्कूल की दो लड़कियां बोर्ड के पेपर से वंचित हो गई हैं. जिससे अभिभावक और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन पर दो बालिकाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. इसी बीच अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की मान्यता को लेकर अभिभावकों से बात छुपाई और जब बोर्ड के पेपर देने के लिए लड़कियां एडमिट कार्ड लेने गईं, तो स्कूल प्रबंधन पेपर कराने की बजाय तरह-तरह के बहाने बना रहा है.

अभिभावक बोले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हो कार्रवाई: अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले बच्चों का एडमिशन 9th क्लास में कराया था. स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड की परीक्षा के लिए फार्म भी भराए थे, लेकिन जब किशोरियां बोर्ड के पेपर देने के लिए एडमिट कार्ड लेने स्कूल गईं तो स्कूल प्रबंधन तरह-तरह के बहाने बना रहा है और कमियां निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमें गुमराह कर रहा है.

खंड शिक्षा अधिकारी के पास मान्यता की नहीं डिटेल: खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि इस नाम से उनके पास मान्यता की कोई डिटेल नहीं हैं और ना ही उनके रिकॉर्ड में स्कूल का नाम है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं करेगा. वहीं, अगर स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

27 फरवरी से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से शुरू हो गई हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 210,354 (2 लाख 10 हजार 354) छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. पहले दिन हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत का पेपर शुरू हुआ था. इंटरमीडिएट के छात्रों की शुरुआत हिंदी और कृषि की परीक्षा से हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.