ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए रेलवे की पार्सल बुकिंग बंद, 26 जनवरी के बाद होगी शुरू - रेलवे में पार्सल बुकिंग बंद

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने देश के सभी हिस्सों से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों के लिए पार्सल की बुकिंग बंद कर दी है. अब 26 जनवरी के बाद से ही बुकिंग शुरू होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 10:59 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने दिल्ली के लिए किसी भी पार्सल की 26 जनवरी तक बंद कर रखी है. दरअसल, 26 जनवरी तक देश के किसी भी हिस्से से पार्सल को दिल्ली भेजने पर रोक लगा दी है. इसके बाद जंक्शन से बुक होने वाले पार्सल की भी बुकिंग बंद रहेगी. इस संबंध में पार्सल विभाग की ओर से बताया गया कि 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग बंद रहेगी. ऐसे में 26 जनवरी के बाद बुकिंग चालू होगी.

दिल्ली के सभी स्टेशन के लिए बुकिंग बंद :इस अवधि में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवा बंद रहेगी. नई दिल्ली के साथ-साथ आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों के लिए भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी. वापसी में भी 26 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से देश के किसी स्टेशन के लिए पार्सल बुक नहीं कराए जा सकेंगे. रेलवे ने सभी स्टेशनों को पार्सल बुकिंग पर रोक संबंधी आदेश भेजा है. साथ-साथ लीज होल्डर की बोगियों में भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी.

26 जनवरी के बाद शुरू होगी पार्सल की बुकिंग : बताते चलें इससे पहले भी गणतंत्र दिवस को देखते हुए बुकिंग बंद की जाती है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से बड़े पैमाने पर दिल्ली के लिए पार्सल भेजी जाती है. इसके अलावा, दिल्ली समेत अन्य दूसरे राज्य से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल उतारी जाती है. पार्सल बुकिंग पर रोक सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई है. 26 जनवरी के बाद से बुकिंग का काम पुनः बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन जांच अभियान

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने दिल्ली के लिए किसी भी पार्सल की 26 जनवरी तक बंद कर रखी है. दरअसल, 26 जनवरी तक देश के किसी भी हिस्से से पार्सल को दिल्ली भेजने पर रोक लगा दी है. इसके बाद जंक्शन से बुक होने वाले पार्सल की भी बुकिंग बंद रहेगी. इस संबंध में पार्सल विभाग की ओर से बताया गया कि 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग बंद रहेगी. ऐसे में 26 जनवरी के बाद बुकिंग चालू होगी.

दिल्ली के सभी स्टेशन के लिए बुकिंग बंद :इस अवधि में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवा बंद रहेगी. नई दिल्ली के साथ-साथ आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों के लिए भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी. वापसी में भी 26 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से देश के किसी स्टेशन के लिए पार्सल बुक नहीं कराए जा सकेंगे. रेलवे ने सभी स्टेशनों को पार्सल बुकिंग पर रोक संबंधी आदेश भेजा है. साथ-साथ लीज होल्डर की बोगियों में भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी.

26 जनवरी के बाद शुरू होगी पार्सल की बुकिंग : बताते चलें इससे पहले भी गणतंत्र दिवस को देखते हुए बुकिंग बंद की जाती है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से बड़े पैमाने पर दिल्ली के लिए पार्सल भेजी जाती है. इसके अलावा, दिल्ली समेत अन्य दूसरे राज्य से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल उतारी जाती है. पार्सल बुकिंग पर रोक सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई है. 26 जनवरी के बाद से बुकिंग का काम पुनः बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन जांच अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.