पूर्णिया: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है. इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी शनिवार को पूर्णिया में चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने महारौली का आयोजन कर लोगों के बीच पीएम और सीएम पर जमकर हमला बोला.
6 महीनों में दिखने लगेगा विकास: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पप्पू यादव द्वारा महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग हजारों की सख्या में भीड़ उमड़ी. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर जनता उन्हें पूर्णिया का सांसद बनती है तो 6 महीनों में ही जिले में विकास दिखने लगेगा. अगर नहीं दिख तो वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि पप्पू का मतलब लोगों का साथ देना, सुख-दुख में खड़ा होना है.
"मेरी दिल से इच्छा है कि मैं महागठबंधन की तरफ से चुनाव में खड़ा हूं. लेकिन इसके लिए मझे पूर्णिया की सीट से समझौता करना पड़ेगा, जो मैं कूरूंगा नहीं. मुझे मरना पसंद है मगर पूर्णिया को छोड़ना नहीं. पप्पू नाम का मतलब हर वक्त में लोगों के साथ खड़ा होना होता है." - पप्पू यादव, पूर्व सांसद
एजेंडे को लोगों के सामने रखा: पप्पू यादव ने प्रणाम पूर्णिया महारैली को संबोधित करते हुए अपने एजेंडे को लोगों के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, अफसरशाही, पलायन, भूमि विवाद के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनके सांसद बनते ही 5 महीने के अंदर विकास दिखने लगेगा वरना वह छठे महीने रिजाइन दे देंगे.
PM और CM से किया सवाल: महारैली में पप्पू यादव ने कहा कि मेरा देश के PM और CM से सवाल है कि देश के 84 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज के भरोसे क्यों रखा गया है? यह व्यवस्था कब सुधरेगी? सीमांचल और कोसी की गरीबी कब मिटेगी? बाढ़ का अभिशाप कब खत्म होगा? सीमांचल के लोग कब तक गरीबी में जिएंगे?
इसे भी पढ़े- मिथिलांचल को आर्थिक स्पेशल स्टेटस देने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने दिया धरना, एक दिवसीय अनशन पर बैठे