ETV Bharat / state

देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे सांसद पप्पू यादव, कहा- 'स्थिति में सुधार लाने की जरूरत' - Pappu Yadav - PAPPU YADAV

Pappu Yadav In Purnea: पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज करने के बाद से ही पप्पू यादव एक्टिव हो गए हैं. वह लगातार अधिकारियों को सिस्टम से काम करने को कह रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार देर रात वह पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया.

Pappu Yadav In Purnea
देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे सांसद पप्पू यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 4:50 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद बनते ही पप्पू यादव एक्टिव मोड में दिखने लगे है. बुधवार देर रात वह अचानक पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान इलाज करवा रहे मरीज एवं उसके परिजन के साथ-साथ डॉक्टरों से भी मुलाकात की.

'सुधार की जरूरत': वहीं, सांसद पप्पू यादव के निरीक्षण के दौरान कुछ मरीज जमीन पर सोए हुए थे, जिसे देख उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुधार लाने की है. मेडिकल कॉलेज बन जाने के बावजूद आखिर क्या वजह है कि मरीज एवं उसके परिजन जमीन पर सो रहे हैं. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद जिस स्थिति में मरीज का इलाज हो रहा है यहां सुधार की जरूरत है. वहीं ड्यूटी पर तनाव डॉक्टर ने भी पप्पू यादव के सामने अपनी समस्या रखी.

मेडिकल कॉलेज में दिखेगा सुधार: गौरतलब हो कि पप्पू यादव ने चुनाव मैदान में उतरने के बाद जनता को इस बात का आश्वासन दिया था कि जीतने के बाद उनका पहला काम मेडिकल की स्थिति के साथ-साथ भ्रष्टाचार को दूर करना रहेगा. पप्पू यादव के सांसद बनने के शुरुआती दौर को देखकर तो यह कहा जा सकता है कि अगर इसी तरह वह एक्टिव रहे तो पूर्णिया में हर एक क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा.

जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद: बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद कहा था कि लोग मेरी जीत की दुआ कर रहे थे. मैं पूर्णिया को दुनिया में नंबर वन करने का प्रयास करूंगा. कुशवाहा जी जो काम अधूरा छोड़े हैं मैं उसे पूरा करूंगा. मेरी प्राथमिकता में लॉ एंड ऑर्डर रहेगा. साथ ही भ्रष्टाचार और अस्पताल के साथ ही न्याय के लिए काम करूंगा.

इसे भी पढ़े- 'सभी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार किया, इस जीत के लिए कोसी सीमांचल को मैं अपनी जिंदगी भी दे दूं फिर भी कम होगा' - Pappu Yadav

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद बनते ही पप्पू यादव एक्टिव मोड में दिखने लगे है. बुधवार देर रात वह अचानक पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान इलाज करवा रहे मरीज एवं उसके परिजन के साथ-साथ डॉक्टरों से भी मुलाकात की.

'सुधार की जरूरत': वहीं, सांसद पप्पू यादव के निरीक्षण के दौरान कुछ मरीज जमीन पर सोए हुए थे, जिसे देख उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुधार लाने की है. मेडिकल कॉलेज बन जाने के बावजूद आखिर क्या वजह है कि मरीज एवं उसके परिजन जमीन पर सो रहे हैं. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद जिस स्थिति में मरीज का इलाज हो रहा है यहां सुधार की जरूरत है. वहीं ड्यूटी पर तनाव डॉक्टर ने भी पप्पू यादव के सामने अपनी समस्या रखी.

मेडिकल कॉलेज में दिखेगा सुधार: गौरतलब हो कि पप्पू यादव ने चुनाव मैदान में उतरने के बाद जनता को इस बात का आश्वासन दिया था कि जीतने के बाद उनका पहला काम मेडिकल की स्थिति के साथ-साथ भ्रष्टाचार को दूर करना रहेगा. पप्पू यादव के सांसद बनने के शुरुआती दौर को देखकर तो यह कहा जा सकता है कि अगर इसी तरह वह एक्टिव रहे तो पूर्णिया में हर एक क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा.

जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद: बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद कहा था कि लोग मेरी जीत की दुआ कर रहे थे. मैं पूर्णिया को दुनिया में नंबर वन करने का प्रयास करूंगा. कुशवाहा जी जो काम अधूरा छोड़े हैं मैं उसे पूरा करूंगा. मेरी प्राथमिकता में लॉ एंड ऑर्डर रहेगा. साथ ही भ्रष्टाचार और अस्पताल के साथ ही न्याय के लिए काम करूंगा.

इसे भी पढ़े- 'सभी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार किया, इस जीत के लिए कोसी सीमांचल को मैं अपनी जिंदगी भी दे दूं फिर भी कम होगा' - Pappu Yadav

Last Updated : Jun 6, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.