ETV Bharat / state

'जीवेश मिश्रा बुर्का कैसे उठा सकते हैं?', जाले में फर्जी वोटिंग मामले को लेकर BJP पर भड़के पप्पू यादव - pappu yadav - PAPPU YADAV

Pappu Yadav Attacks Jibesh Mishra: पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के जाले विधानसभा में फर्जी वोटिंग मामले को लेकर जीवेश मिश्रा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा किस हक से किसी मुस्लिम महिला का बुर्का उठा सकते हैं? पप्पू ने आरजेडी पर भी निशाना साधा.

पूर्व सांसद पप्पु यादव
पूर्व सांसद पप्पु यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 2:16 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दरभंगा जिले के जाले विधानसभा के देवरा बंधौली में पांचवें चरण में हुए लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का मामला अब राजनीतिक रंग पकड़ने लगा है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी के साथ-साथ आरजेडी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी पर मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की.

पप्पू यादव का राजद पर हमला: दरअसल देवरा बंधौली में बुर्का में फर्जी मतदान और पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ाने के बाद कार्रवाई में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस घटना के बाद रविवार की देर शाम पप्पू यादव गांव पहुंचे और जिन परिवार के सदस्य जेल भेजे गए हैं, उनके परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रेस वार्ता की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना है.

जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग: पप्पू यादव ने फर्जी मतदान के संदर्भ में एसपी से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण पूरा का पूरा गांव दहशत में है. रात में महिलाए नहीं सोती हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जिवेश मिश्रा भीतर कैसे गए? बुर्का कैसे उठाया?

"राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना ही है. मुझे राजद पर हंसी आती है. छपरा में भी वही किए. न वहां गए, न ही गोली लगी तो पीएमसीएच देखने गए. चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण सभी दहशत में हैं. गांव में एक भी पुरुष नहीं है. बच्चे डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. क्या किसी को अपना मतदान करने का अधिकार नहीं है?"- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल: वहीं पप्पू यादव ने मतदान के आंकड़े को लेकर चुनाव आयोग की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पा रहा है. भाजपा के पास जीतने के लिए अब यही नुस्खा है, दूसरा कोई उपाय नहीं है. इस बार 130, 135 सीट से ज्यादा बीजेपी नहीं ला सकती है.

"मैं चैलेंज करता हूं, ये लोग अगर घपला नहीं करें तो किसी भी कीमत पर 130-135 सीट से ज्यादा नहीं जीत सकते हैं. इस बार लड़ाई आर-पार की होगी. ये जो बेईमानी के बदौलत फिर से पीएम बनना चाहते हैं, गाली गलौज और नफरत के बदौलत, ये नहीं चलेगा."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

दरभंगा में बुर्के में फर्जी वोटिंग: बताते चलें कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जाले विधानसभा क्षेत्र के देवरा बंधौली गांव स्थित हक्कानिया मदरसा मतदान केंद्र संख्या 35 पर मतदान के दौरान सेक्टर पदधिकारी निर्भय कुमार ने एक युवक और तीन युवतियों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर जबरन आरोपी को छुड़ा लिया था, जिसको लेकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर सियासत गर्म है.

ये भी पढ़ें:

दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के मामले में SHO सस्पेंड, अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला - SHO Suspend In Darbhanga

दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने काटा बवाल, जबरन थाने से निकालकर साथ ले गए - Ruckus At Police Station

देखें वीडियो (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दरभंगा जिले के जाले विधानसभा के देवरा बंधौली में पांचवें चरण में हुए लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का मामला अब राजनीतिक रंग पकड़ने लगा है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी के साथ-साथ आरजेडी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी पर मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की.

पप्पू यादव का राजद पर हमला: दरअसल देवरा बंधौली में बुर्का में फर्जी मतदान और पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ाने के बाद कार्रवाई में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस घटना के बाद रविवार की देर शाम पप्पू यादव गांव पहुंचे और जिन परिवार के सदस्य जेल भेजे गए हैं, उनके परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रेस वार्ता की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना है.

जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग: पप्पू यादव ने फर्जी मतदान के संदर्भ में एसपी से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण पूरा का पूरा गांव दहशत में है. रात में महिलाए नहीं सोती हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जिवेश मिश्रा भीतर कैसे गए? बुर्का कैसे उठाया?

"राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना ही है. मुझे राजद पर हंसी आती है. छपरा में भी वही किए. न वहां गए, न ही गोली लगी तो पीएमसीएच देखने गए. चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण सभी दहशत में हैं. गांव में एक भी पुरुष नहीं है. बच्चे डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. क्या किसी को अपना मतदान करने का अधिकार नहीं है?"- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल: वहीं पप्पू यादव ने मतदान के आंकड़े को लेकर चुनाव आयोग की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पा रहा है. भाजपा के पास जीतने के लिए अब यही नुस्खा है, दूसरा कोई उपाय नहीं है. इस बार 130, 135 सीट से ज्यादा बीजेपी नहीं ला सकती है.

"मैं चैलेंज करता हूं, ये लोग अगर घपला नहीं करें तो किसी भी कीमत पर 130-135 सीट से ज्यादा नहीं जीत सकते हैं. इस बार लड़ाई आर-पार की होगी. ये जो बेईमानी के बदौलत फिर से पीएम बनना चाहते हैं, गाली गलौज और नफरत के बदौलत, ये नहीं चलेगा."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

दरभंगा में बुर्के में फर्जी वोटिंग: बताते चलें कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जाले विधानसभा क्षेत्र के देवरा बंधौली गांव स्थित हक्कानिया मदरसा मतदान केंद्र संख्या 35 पर मतदान के दौरान सेक्टर पदधिकारी निर्भय कुमार ने एक युवक और तीन युवतियों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर जबरन आरोपी को छुड़ा लिया था, जिसको लेकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर सियासत गर्म है.

ये भी पढ़ें:

दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के मामले में SHO सस्पेंड, अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला - SHO Suspend In Darbhanga

दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने काटा बवाल, जबरन थाने से निकालकर साथ ले गए - Ruckus At Police Station

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.