रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में स्थिति कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एमटेक के छात्र का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस की अलग-अलग टीमें छात्र की तलाश में जुटी हुई है. बावजूद इसके छात्र की अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीपुरम झूंसी जिला प्रयागराज यूपी का रहने वाला राघव सिंह परमार कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) कर रहा है. राघव सिंह परमार एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. राघव सिंह परमार विश्वविद्यालय के ही शिवालिक भवन छात्रावास के कमरा नंबर-202 में रहता है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को जब हॉस्टल के छात्र भोजन करने कैंटीन पहुंचे तो राघव दिखाई नहीं दिया. दोस्तों ने फोन किया तो उसके नंबर पर कॉल नहीं जा रही थी. इसके बाद दोस्त उसके कमरे पर गए तो वहां ताला लगा हुआ था. राघव ने दोस्त ने उसे इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. आखिर में छात्रों ने राघव के लापता होने की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी काफी हाथ-पैर मारे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस और राघव के परिजनों को दी. पंतनगर पहुंचे परिजनों ने थाने में राघव के गुमशुदगा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि लापता छात्र की तलाश के लिए टीम जुटी हुई है. जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा.
पढ़ें--
EXCLUSIVE: गंगोत्री NH पर डबरानी के पास चट्टान गिरी, एक की मौत-12 घायल, एक BRO कर्मी लापता