दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित नाहर खोहरा गांव में कुएं में गिरे पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया है. दरअसल, मंगलवार को बकरे का पीछा करते हुए पैंथर 100 फिट गहरे कुएं में बकरे के साथ गिर गया था. करीब 24 घंटे बाद डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पैंथर को बाहर निकाला गया है. वहीं, बकरे को पैंथर ने रात में ही अपना शिकार बना लिया था.
ये था मामला : बता दें कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे शिकार के पीछे दौड़ते समय मादा पैंथर और बकरा नाहर खोहर गांव में एक खेत में बने सूखे कुएं में जा गिरे थे. मामले की सूचना के बाद सिकराय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पैंथर को निकालने में सफलता नहीं मिल पाई. इसके चलते जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. पैंथर को रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य डॉक्टर अशोक तंवर ने बताया कि कुएं में गिरी मादा पैंथर करीब 4 महीने की है, जिसे ट्रेंकुलाइज किया गया है. मादा पैंथर ने रेस्क्यू टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन जाल में पुरी तरह पैक होने के कारण रेस्क्यू टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया. कुएं में गिरने से मादा पैंथर के शरीर पर 2-3 जगह चोट आईं हैं. ऐसे में उसका इलाज किया जाएगा.
रात में मादा पैंथर ने किया बकरे का शिकार : कुएं में गिरने के बाद काफी देर तक मादा पैंथर और बकरे आमने-सामने थे, लेकिन रात के समय मादा पैंथर ने बकरे का शिकार कर लिया. इसकी जानकारी के बाद बुधवार को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है. सिकराय रेंजर रामकिशन मीना ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.