नीमकाथाना (सीकर): नीलगाय का शिकार करने के लिए नीलगाय के पीछे दौड़ रहे पैंथर को सड़क पार करते समय एक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा रविवार अल सुबह करीब 3 बजे टोडा इलाके के तेलियाला मोड़ से एक किलोमीटर दूर मलोड़ी में हुआ. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को कार्यालय लेकर आई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
पैंथर और नीलगाय के पदचिह्न मिले : वन विभाग से महेश कुमार ने बताया कि नीलगाय का शिकार करने के लिए पैंथर उसके पीछे दौड़ रहा था, तभी सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने पैंथर को कुचल दिया. महेश कुमार ने बताया कि मौके पर पैंथर और नीलगाय के पदचिह्न मिले हैं. उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहन ने टक्कर नहीं मारी किसी छोटी गाड़ी या कार से टक्कर हुई है.
इसे भी पढ़ें : जंगल में मृत मिला पैंथर, वन विभाग ने पोस्टमार्टम करवा कर किया अंतिम संस्कार
वहीं, क्षेत्र के लोग ओवरलोड वाहनों को बंद करने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. ग्रामीण कानाराम ने बताया कि रात को ओवरलोड वाहन चोरी छुपे गांव से होकर गुजरते हैं. प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.