पन्ना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा पवई विधानसभा की शाहनगर तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. इसके बाद वीडी शर्मा ने मंदिर परिसर में दीवालों में पुताई कर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान वहां भाजपा के कार्यकर्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने शाहनगर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और आम जनमानस के लोग शामिल रहे. गांधी जी अमर रहे के नारे लगाकर बापू को याद किया. इसके वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया. उन्होंने शाहनगर की वार्ड क्रमांक 2 में घर-घर पहुंचकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान खजुराहो सांसद वीडी शर्मा पवई में फुटपाथ पर स्थित मोची की दुकान में पहुंचे और दुकान संचालक अवधेश अहिरवार के साथ कुछ पल बैठकर भाजपा की सदस्यता दिलाई.
प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित
पवई विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रबुद्धजन सम्मेलन और स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "प्रबुद्धजन हमारे समाज में अहम भूमिका निभाते हैं. उनको भी हमने अपनी पार्टी से जोड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मंदिर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.
यहां पढ़ें... बुरहानपुर में सांसद ने ऐसी घुमाई झाड़ू, स्टेशन हो गया चकाचक, देखें वीडियो मध्य प्रदेश के इस शहर से हिंदी आंदोलन की हुई थी शुरुआत, महात्मा गांधी ने किया था आह्वान |
कार्यकर्ताओं से खादी खरीदने का किया आग्रह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "मैं मंगलवार 2 अक्टूबर की शाम को पन्ना पहुंच रहा हूं. वहां प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत में खादी ग्रामोद्योग की दुकान से खादी खरीदूंगा. कार्यकर्ताओं से भी आग्रह कर रहा हूं कि आप भी खादी खरीदें. जिससे कि खादी ग्रामोद्योग को ताकत मिले."