ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, हथिनी अनंती ने बच्चे को दिया जन्म - PANNA ELEPHANT GIVE BIRTH TO BABY

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक 14 साल की हथिनी ने मादा बच्चे को जन्म दिया है. पार्क में खुशी की लहर .

PANNA ELEPHANT GIVE BIRTH BABY
पन्ना टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां की 14 वर्षीय हथिनी अनंती ने सोमवार की दोपहर एक मादा बच्चे को जन्म दिया है. हाथियों के कुनबे में एक नन्हे मेहमान के आ जाने से खुशी का माहौल है. हथिनी अनंती का यह पहला बच्चा है, इस नन्हे मेहमान के आ जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का कुनबा बढ़कर 20 हो गया है.

पन्ना में आया नया मेहमान

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि "हथनी अनंती ने 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे हिनौता हाथी कैम्प में मादा बच्चे को जन्म दिया है. नवजात शिशु तथा हथनी दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. मौजूदा समय पन्ना टाइगर रिजर्व में नन्हे मेहमानों सहित हाथियों के कुनबे में 5 नर और 15 मादा हाथी हैं. प्रसव के उपरांत हथिनी व बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा किया गया है. हथनी अनंती और उसका बच्चा स्वस्थ हैं."

हाथियों की संख्या बढ़कर हुई 20

वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ.सजीव गुप्ता ने कहा, "हथिनी अनंती 14 वर्ष की है. उसने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. साल 2024 में पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का कुनबा बढ़कर 20 हो गया है. इस साल पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों के बच्चों का जन्म हुआ है. जिनमें 1 नर और 3 मादा बच्चे हैं." पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि हथिनी व उसके नन्हे शिशु की समुचित देखरेख और विशेष भोजन की व्यवस्था की जा रही है. हथिनी को दलिया, गुड, गन्ना तथा शुद्ध घी से निर्मित लड्डू खिलाये जा रहे हैं. वहीं उसके बच्चे की देखरेख व निगरानी के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है."

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां की 14 वर्षीय हथिनी अनंती ने सोमवार की दोपहर एक मादा बच्चे को जन्म दिया है. हाथियों के कुनबे में एक नन्हे मेहमान के आ जाने से खुशी का माहौल है. हथिनी अनंती का यह पहला बच्चा है, इस नन्हे मेहमान के आ जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का कुनबा बढ़कर 20 हो गया है.

पन्ना में आया नया मेहमान

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि "हथनी अनंती ने 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे हिनौता हाथी कैम्प में मादा बच्चे को जन्म दिया है. नवजात शिशु तथा हथनी दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. मौजूदा समय पन्ना टाइगर रिजर्व में नन्हे मेहमानों सहित हाथियों के कुनबे में 5 नर और 15 मादा हाथी हैं. प्रसव के उपरांत हथिनी व बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा किया गया है. हथनी अनंती और उसका बच्चा स्वस्थ हैं."

हाथियों की संख्या बढ़कर हुई 20

वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ.सजीव गुप्ता ने कहा, "हथिनी अनंती 14 वर्ष की है. उसने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. साल 2024 में पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का कुनबा बढ़कर 20 हो गया है. इस साल पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों के बच्चों का जन्म हुआ है. जिनमें 1 नर और 3 मादा बच्चे हैं." पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि हथिनी व उसके नन्हे शिशु की समुचित देखरेख और विशेष भोजन की व्यवस्था की जा रही है. हथिनी को दलिया, गुड, गन्ना तथा शुद्ध घी से निर्मित लड्डू खिलाये जा रहे हैं. वहीं उसके बच्चे की देखरेख व निगरानी के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.