पन्ना : पन्ना का श्री जुगल किशोर मंदिर पूरे देश में विख्यात है. देश के कोने-कोने से कृष्ण भक्त पन्ना जुगल किशोर के दर्शन के लिए आते हैं. यहां श्रद्धालु मंदिर में विभिन्न प्रकार का दान भी करते हैं. श्री जुगल किशोर मंदिर समिति के सदस्य राम अवतार पाठक ने बताया "गर्भगृह के द्वार पर चांदी की परत लगाई जा रही है. यह चांदी एक श्रद्धालु ने दान की है. इसी भक्त के खर्चे पर यह चांदी शासन की अनुमति लेकर लगवाई जा रही है."
15 दिन के अंदर दोनों दरवाजों पर काम होगा पूरा
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार एक दरवाजे में चांदी लगभग लग चुकी है. दूसरे दरवाजे में काम चालू हो गया है. 15 दिन के अंदर दूसरे दरवाजे में भी चांदी लग जाएगी. बीते 23 अगस्त 2024 को श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गर्भगृह के मुख्य दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाने की अनुमति दानदाता रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने जिला कलेक्टर से ली थी. इससे पहले सावधानी एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक को श्री जुगलकिशोर मंदिर समिति व तहसीलदार ने अवगत कराया.
- वड़ोदरा के श्रद्धालु ने महाकाल को अर्पित किया सोने का श्रृंगार, लाखों में है आभूषण की कीमत
- महाकालेश्वर मंदिर में बेंगलुरु के भक्त ने भगवान महाकाल को क्यों अर्पित किए मुकुट व कुंडल
चांदी की परत लगाने के लिए कलेक्टर ने तय की शर्तें
बता दें कि पन्ना कलेक्टर ने इस काम के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि मंदिर के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. इस काम के लिए किसी भी प्रकार का चंदा वसूली नहीं की जानी चाहिए. मंदिर के पुरातत्व स्वरूप को यथावत रखा जाए. दानदाता के प्रचार-प्रसार की कोई नाम पट्टिका आदि नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.