ETV Bharat / state

पन्ना के श्री जुगलकिशोर मंदिर को श्रद्धालु ने दी यूनिक गिफ्ट, ये शर्तें माननी पड़ेंगी

पन्ना के श्री जुगलकिशोर मंदिर के गर्भ गृह के द्वार में चांदी की परत चढ़ाई जा रही है. इसका खर्च एक भक्त उठा रहा है.

Panna Jugal Kishore temple
पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर के गर्भ गृह के द्वार में लगेंगे चांदी के गेट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 6:42 PM IST

पन्ना : पन्ना का श्री जुगल किशोर मंदिर पूरे देश में विख्यात है. देश के कोने-कोने से कृष्ण भक्त पन्ना जुगल किशोर के दर्शन के लिए आते हैं. यहां श्रद्धालु मंदिर में विभिन्न प्रकार का दान भी करते हैं. श्री जुगल किशोर मंदिर समिति के सदस्य राम अवतार पाठक ने बताया "गर्भगृह के द्वार पर चांदी की परत लगाई जा रही है. यह चांदी एक श्रद्धालु ने दान की है. इसी भक्त के खर्चे पर यह चांदी शासन की अनुमति लेकर लगवाई जा रही है."

15 दिन के अंदर दोनों दरवाजों पर काम होगा पूरा

मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार एक दरवाजे में चांदी लगभग लग चुकी है. दूसरे दरवाजे में काम चालू हो गया है. 15 दिन के अंदर दूसरे दरवाजे में भी चांदी लग जाएगी. बीते 23 अगस्त 2024 को श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गर्भगृह के मुख्य दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाने की अनुमति दानदाता रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने जिला कलेक्टर से ली थी. इससे पहले सावधानी एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक को श्री जुगलकिशोर मंदिर समिति व तहसीलदार ने अवगत कराया.

पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर के दरवाजों में चांदी की परत (ETV BHARAT)

चांदी की परत लगाने के लिए कलेक्टर ने तय की शर्तें

बता दें कि पन्ना कलेक्टर ने इस काम के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि मंदिर के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. इस काम के लिए किसी भी प्रकार का चंदा वसूली नहीं की जानी चाहिए. मंदिर के पुरातत्व स्वरूप को यथावत रखा जाए. दानदाता के प्रचार-प्रसार की कोई नाम पट्टिका आदि नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.

पन्ना : पन्ना का श्री जुगल किशोर मंदिर पूरे देश में विख्यात है. देश के कोने-कोने से कृष्ण भक्त पन्ना जुगल किशोर के दर्शन के लिए आते हैं. यहां श्रद्धालु मंदिर में विभिन्न प्रकार का दान भी करते हैं. श्री जुगल किशोर मंदिर समिति के सदस्य राम अवतार पाठक ने बताया "गर्भगृह के द्वार पर चांदी की परत लगाई जा रही है. यह चांदी एक श्रद्धालु ने दान की है. इसी भक्त के खर्चे पर यह चांदी शासन की अनुमति लेकर लगवाई जा रही है."

15 दिन के अंदर दोनों दरवाजों पर काम होगा पूरा

मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार एक दरवाजे में चांदी लगभग लग चुकी है. दूसरे दरवाजे में काम चालू हो गया है. 15 दिन के अंदर दूसरे दरवाजे में भी चांदी लग जाएगी. बीते 23 अगस्त 2024 को श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गर्भगृह के मुख्य दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाने की अनुमति दानदाता रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने जिला कलेक्टर से ली थी. इससे पहले सावधानी एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक को श्री जुगलकिशोर मंदिर समिति व तहसीलदार ने अवगत कराया.

पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर के दरवाजों में चांदी की परत (ETV BHARAT)

चांदी की परत लगाने के लिए कलेक्टर ने तय की शर्तें

बता दें कि पन्ना कलेक्टर ने इस काम के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि मंदिर के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. इस काम के लिए किसी भी प्रकार का चंदा वसूली नहीं की जानी चाहिए. मंदिर के पुरातत्व स्वरूप को यथावत रखा जाए. दानदाता के प्रचार-प्रसार की कोई नाम पट्टिका आदि नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.