ETV Bharat / state

'वाटर फॉल' बना 1 करोड़ की लागत से निर्मित सभागार, प्लास्टिक कवर डालकर बैठे नजर आए लोग - Panna water dripping in auditorium

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 10:35 PM IST

पन्ना की जनपद पंचायत में 1 करोड़ की लागत से बनाए गए सभागार में बारिश का पानी टपकने लगा है. सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान बारिश का पानी टपकने लगा, जिससे मौजूद लोगों ने भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

PANNA WATER DRIPPING IN AUDITORIUM
करोड़ों की लागत से निर्मित सभागार में टपकने लगा पानी (ETV Bharat)

पन्ना। शाहनगर जनपद पंचायत का सभागार लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित हुआ है, जिसका पहली बारिश में पोल खुल गया है. शाहनगर जनपद पंचायत सभागार में 1 जुलाई को देशभर में लागू हुए तीन नए कानून और आईपीसी धाराओं में हुए परिवर्तन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान नवीन भवन से बारिश का पानी टपकने लगा. जिससे कार्यशाला में पहुंचे लोगों ने भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

कार्यशाला के दौरान सभागार छत से टपकने लगा पानी (ETV Bharat)

करोड़ों के भवन से टपकने लगा पानी

कार्यशाला में आमंत्रित लोगों को कानून में किए गए नए बदलाव और विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान नवीन सभागार में अचानक बारिश का पानी के टपकने लगी. जिसके बाद कार्यशाला में पहुंचे नागरिक टेबलों पर प्लास्टिक डालकर बैठे नजर आए. बैठक में आए लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की और सभागार निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत जिले का सबसे दुरुस्त पंचायत है, जिससे अधिकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचते हैं और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की अनेक शिकायत सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें:

'इंजीनियर से बात कर जल्द होगा सुधार'

पुलिस के नवीन कानून की धाराओं में हुए बदलाव को लेकर आयोजित कार्यशाला में शाहनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष आशीष खरे भी उपस्थित थे. जिन्होंने खुद टपकते पानी के बीच बैठक को संचालित करवाया. जब उनसे टपकते पानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "इंजीनियर से कहा गया है, इस संबंध में इंजीनियर से बात कर जल्द इसमें सुधार किया जाएगा."

पन्ना। शाहनगर जनपद पंचायत का सभागार लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित हुआ है, जिसका पहली बारिश में पोल खुल गया है. शाहनगर जनपद पंचायत सभागार में 1 जुलाई को देशभर में लागू हुए तीन नए कानून और आईपीसी धाराओं में हुए परिवर्तन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान नवीन भवन से बारिश का पानी टपकने लगा. जिससे कार्यशाला में पहुंचे लोगों ने भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

कार्यशाला के दौरान सभागार छत से टपकने लगा पानी (ETV Bharat)

करोड़ों के भवन से टपकने लगा पानी

कार्यशाला में आमंत्रित लोगों को कानून में किए गए नए बदलाव और विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान नवीन सभागार में अचानक बारिश का पानी के टपकने लगी. जिसके बाद कार्यशाला में पहुंचे नागरिक टेबलों पर प्लास्टिक डालकर बैठे नजर आए. बैठक में आए लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की और सभागार निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत जिले का सबसे दुरुस्त पंचायत है, जिससे अधिकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचते हैं और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की अनेक शिकायत सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें:

मोबाइल क्लिक से 7 दिन में टूटी सड़कें होंगी चकाचक, मध्य प्रदेश में लोकपथ ऐप से बनेगा राजपथ

बुरहानपुर में महिला सरपंच ने बदली नाले की 'तस्वीर', शुरू करा दिया मिनी मॉल का निर्माण

'इंजीनियर से बात कर जल्द होगा सुधार'

पुलिस के नवीन कानून की धाराओं में हुए बदलाव को लेकर आयोजित कार्यशाला में शाहनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष आशीष खरे भी उपस्थित थे. जिन्होंने खुद टपकते पानी के बीच बैठक को संचालित करवाया. जब उनसे टपकते पानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "इंजीनियर से कहा गया है, इस संबंध में इंजीनियर से बात कर जल्द इसमें सुधार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.