ETV Bharat / state

बालक छात्रावास में बड़ा हादसा, बम की तरह फटा चुल्हे पर रखा प्रेशर कुकर, उछलकर फैन में जा घुसा ढक्कन - Panna Pressure Cooker Blast

पन्ना के बालक छात्रावास में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रसोई में खाना बनाते वक्त प्रेशर कुकर में ब्लास्ट हो गया. जिसका ढक्कन निकालकर सीलिंग फैन में जाकर लगा जिससे फैन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में रसोईया घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

PANNA PRESSURE COOKER BLAST
बालक छात्रावास में प्रेशर कुकर फटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 5:33 PM IST

पन्ना: जिला अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र के तहत छात्रावास CWSN (Children with Special Needs) में खाना बनाते समय उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रावास की रसोई में प्रेशर कुकर फट गया. प्रेशर कुकर इतनी गति से फटा की उसकी तीव्रता से सीलिंग में लगा फैन तक टूट गया. जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय छात्रावास में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. हादसे में रसोईया राजकुमारी प्रजापति घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रेशर कुकर में हुआ ब्लास्ट, रसोईया को लगी सीटी
जानकारी के मुताबिक, पन्ना नगर स्थित पुराना पन्ना मोहल्ले में स्थित CWSN छात्रावास में रसोईया राजकुमारी (उम्र 45 वर्ष) एवं उसकी सहायक रसोईया मिथिलेश सेन (उम्र 46 वर्ष) किचन में खाना बना रही थी. प्रेशर कुकर में दाल पक रही थी और सहायक रसोईया सब्जी काट रही थी. इसी दौरान प्रेशर कुकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसका ढक्कन निकालकर सीलिंग फैन में जाकर लगा जिससे सीलिंग फैन क्षतिग्रस्त हो गया एवं रसोईया राजकुमारी प्रजापति की कमर में प्रेशर कुकर की सीट जाकर लगी जिससे वह चोटिल हो गई. जानकारी लगते की डीपीसी अजय कुमार गुप्ता ने अपनी गाड़ी भेज कर रसोईया राजकुमारी प्रजापति को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया.

CEILING FAN BROKE PANNA HOSTEL
ब्लास्ट से फैन टूटा (ETV Bharat)

Also Read:

तेज रफ्तार ट्रैक्टर का अचानक फटा टायर, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 युवक घायल

हॉस्टल में कर्मचारी से अमानवीयता, कुकर फटने से झुलसी महिला, वार्डन ने दिन भर काम करवाया

रसोई में मौजूद नहीं थे बच्चे, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कि, यह दिव्यांग छात्रावास है, जिसमें 40 से 45 बच्चे हैं. गनीमत यह रही की कोई भी बच्चा उसे समय रसोई में मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बताया जा रहा है कि कुकर काफी पुराना था. जन शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, ''जैसे ही घटना की जानकारी लगी, तुरंत ही गाड़ी भेज कर रसोईया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीम गठित कर पूरी घटना की जांच कराई जाएगी.''

पन्ना: जिला अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र के तहत छात्रावास CWSN (Children with Special Needs) में खाना बनाते समय उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रावास की रसोई में प्रेशर कुकर फट गया. प्रेशर कुकर इतनी गति से फटा की उसकी तीव्रता से सीलिंग में लगा फैन तक टूट गया. जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय छात्रावास में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. हादसे में रसोईया राजकुमारी प्रजापति घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रेशर कुकर में हुआ ब्लास्ट, रसोईया को लगी सीटी
जानकारी के मुताबिक, पन्ना नगर स्थित पुराना पन्ना मोहल्ले में स्थित CWSN छात्रावास में रसोईया राजकुमारी (उम्र 45 वर्ष) एवं उसकी सहायक रसोईया मिथिलेश सेन (उम्र 46 वर्ष) किचन में खाना बना रही थी. प्रेशर कुकर में दाल पक रही थी और सहायक रसोईया सब्जी काट रही थी. इसी दौरान प्रेशर कुकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसका ढक्कन निकालकर सीलिंग फैन में जाकर लगा जिससे सीलिंग फैन क्षतिग्रस्त हो गया एवं रसोईया राजकुमारी प्रजापति की कमर में प्रेशर कुकर की सीट जाकर लगी जिससे वह चोटिल हो गई. जानकारी लगते की डीपीसी अजय कुमार गुप्ता ने अपनी गाड़ी भेज कर रसोईया राजकुमारी प्रजापति को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया.

CEILING FAN BROKE PANNA HOSTEL
ब्लास्ट से फैन टूटा (ETV Bharat)

Also Read:

तेज रफ्तार ट्रैक्टर का अचानक फटा टायर, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 युवक घायल

हॉस्टल में कर्मचारी से अमानवीयता, कुकर फटने से झुलसी महिला, वार्डन ने दिन भर काम करवाया

रसोई में मौजूद नहीं थे बच्चे, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कि, यह दिव्यांग छात्रावास है, जिसमें 40 से 45 बच्चे हैं. गनीमत यह रही की कोई भी बच्चा उसे समय रसोई में मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बताया जा रहा है कि कुकर काफी पुराना था. जन शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, ''जैसे ही घटना की जानकारी लगी, तुरंत ही गाड़ी भेज कर रसोईया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीम गठित कर पूरी घटना की जांच कराई जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.