पन्ना। पन्ना जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को शहर का परा लगभग 47 डिग्री रिकार्ड किया गया. इस गर्मी में इंसान तो झुलस ही रहा है. लेकिन पन्ना में गर्मी से मोबाइल में आग लगने की घटना सामने आई है. शिक्षक जसवंत सिंह के पेंट में रखे मोबाइल में अचानक आग लग गई. उन्होंने मुस्तेदी दिखाते हुए मोबाइल को पेंट की जेब से निकलकर बाहर फेंक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
जेब में रखे मोबाइल में आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि ''वह मंगलवार की दोपहर गांधी चौक से होकर धाम मोहल्ला स्थित अपनी बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी जेब में रखें मोबाइल में अचानक आग लग गई. जिससे पेंट की जेब भी जलने लगी और धुआं निकलने लगा. उन्होंने तत्काल बाइक को खड़ा कर मोबाइल निकाल कर गाड़ी की सीट पर रखा तो सीट भी जलने लगी. इसके बाद उन्होंने मोबाइल पास बनी नाली में फेंक दिया. बाद में जब मोबाइल देखा गया तो वह बुरी तरह जलकर खाक हो चुका था.''
बाइक पर बैठे बुजुर्ग हुए बेहोश
उन्होंने बताया कि ''मोबाइल में पेंट की जेब में बाहर की तरफ आग लगी थी, जिसके कारण मेरा पैर जलने से बच गया. हालांकि मेरे साथ पीछे बैठे बुजुर्ग भोला बाबू इस घटना से इतने घबरा गए कि वह मौके पर चक्कर खाकर गिर गए. शिक्षक ने बताया कि 2 साल पहले ओप्पो कंपनी का यह मोबाइल लिया था. शिक्षक सिंह ने बताया कि जैसे ही मोबाइल को जेब से निकाल कर बाइक में रखा तो बाइक की सीट भी जलने लगी. मैंने हिम्मत करके मोबाइल बाइक से उठाकर नाली में फेंका. मुझे डर लग रहा था कहीं मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट ना हो जाए, लेकिन बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई सिर्फ जलता रहा.''
Also Read: |
45 से 46 डिग्री चल रहा तापमान
वर्तमान समय में पन्ना जिले में भीषण गर्मी चल रही है और तापमान 40 से 45 डिग्री तक जा रहा है. सुबह 8:00 से ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. 11:00 के बाद सड़क पर यातायात कम नजर आने लगता है और लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं. बेहर जरुरी काम होने पर ही लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से निकल रहे हैं.