पन्ना। अजयगढ़ घाटी के नीचे बहने वाली रुंझ नदी के पास हीरे की खदान के नीचे शव दबा मिला है. दरअसल, मजदूर हीरे की खोज में अवैध खदान खोद रहा था. तभी खदान धंस जाने के कारण वह दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
नदी किनारे कई लोगों को मिले हीरे
पन्ना जिले के अजयगढ़ घाटी के नीचे बहने वाली रुंझ नदी हीरे उगलती है. कुछ दिन पूर्व रुंझ बांध का काम बंद होने के कारण हजारों लोगों ने इसी नदी के किनारे हीरे की खोज के लिए डेरा जमा लिया था. हर दिन सुबह होते ही हीरे की खोज में नदी के किनारे व बीच में खुदाई करते थे. बता दें कि कई लोगों की किस्मत इसी हीरे उगलने वाली नदी में हीरे मिलने से चमक गई थी.
खदान धसने से हुई मौत
फिलहाल रुंझ बांध का काम फिर से चालू हो गया है. वन विभाग एवं प्रशासन ने सभी अवैध खदानों को बंद करवा दिया है, लेकिन कुछ लोग हीरे की तलाश में अवैध रूप से हीरे की खदान बिना किसी की परमिशन व अवैध तरीके से खोदने लगते हैं. वहीं हीरे की लालच में खदान खोदते-खोदते एक मजदूर की खदान में दबने से मौत हो गई. खदान के पास में छन्ना व सब्बल मिला है.
यहां पढ़ें... श्योपुर में बड़ा हादसा, आंधी-तूफान से नदी में पलटी नाव, तीन बच्चों समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हत्यारे मुकुल ने बनवाया पांच खोपड़ी वाला टैटू, दो हत्याओं के बाद हनीमून मनाने गया पापी जोड़ा |
शव की नहीं हुई शिनाख्त
अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्रामगंज में निर्माणाधीन रुंझ डेम के पास वन विभाग के कर्मचारी को नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. इस मामले की सूचना अजयगढ थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे शव को जेसीबी से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ़ के मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त ना होने पर अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद सीएमओ को पत्र भेजा गया है.