ETV Bharat / state

केन-बेतवा परियोजना शिलान्यास से पहले कलश यात्राएं, क्या है इसके पीछे मकसद - KEN BETWA LINK PROJECT

केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे पहले संबंधित गांवों में भांति-भांति के कार्यक्रम होंगे.

Ken Betwa link project
केन-बेतवा परियोजना शिलान्यास से पहले गांवों में कलश यात्राएं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 1:23 PM IST

पन्ना : केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत लाभान्वित होने वाले गांवों में राम जल सेतु कलश यात्राएं निकाली जाएंगी. साथ ही जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे. इसके अलावा 25 दिसम्बर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में सिंचाई व पेयजल सहित उद्योगों के लिए जल की उपलब्धता से लाभान्वित होने वाले ग्रामों तथा इन ग्रामों के आर्थिक व सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जनजागरण के कार्यक्रम 16 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना है.

ग्रामीणों को परियोजना के सकारात्मक प्रभाव बताएं

पन्ना कलेक्टर सुरश कुमार ने बताया "16 से 20 दिसम्बर तक निरंतर ग्रामों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन तथा परियोजना के लाभ से संबंधित संदेशों का दीवार लेखन तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों में केन-बेतवा लिंक परियेाजना से होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा. 20 दिसम्बर को ग्रामवासियों के सहयोग से कलश यात्राएं तथा प्रभात फेरियां भी निकाली जाएंगी. इसमें जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं तथा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे." 21 दिसम्बर को परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों के विद्यालयों में जल पर केन्द्रित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा परियोजना के महत्व पर विशेष कक्षा सत्र का आयोजन किया जाएगा.

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार (ETV BHARAT)

गांवों में नुक्कड़ नाटकों के साथ ही कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम

पन्ना कलेक्टर के अनुसार 22 दिसम्बर को गांवों जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजन मंडली के कार्यक्रम होंगे. 23 दिसम्बर को वाहन एवं साइकिल रैली निकलेगी. स्थानीय मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस बारे में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं.

पन्ना : केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत लाभान्वित होने वाले गांवों में राम जल सेतु कलश यात्राएं निकाली जाएंगी. साथ ही जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे. इसके अलावा 25 दिसम्बर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में सिंचाई व पेयजल सहित उद्योगों के लिए जल की उपलब्धता से लाभान्वित होने वाले ग्रामों तथा इन ग्रामों के आर्थिक व सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जनजागरण के कार्यक्रम 16 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना है.

ग्रामीणों को परियोजना के सकारात्मक प्रभाव बताएं

पन्ना कलेक्टर सुरश कुमार ने बताया "16 से 20 दिसम्बर तक निरंतर ग्रामों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन तथा परियोजना के लाभ से संबंधित संदेशों का दीवार लेखन तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों में केन-बेतवा लिंक परियेाजना से होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा. 20 दिसम्बर को ग्रामवासियों के सहयोग से कलश यात्राएं तथा प्रभात फेरियां भी निकाली जाएंगी. इसमें जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं तथा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे." 21 दिसम्बर को परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों के विद्यालयों में जल पर केन्द्रित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा परियोजना के महत्व पर विशेष कक्षा सत्र का आयोजन किया जाएगा.

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार (ETV BHARAT)

गांवों में नुक्कड़ नाटकों के साथ ही कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम

पन्ना कलेक्टर के अनुसार 22 दिसम्बर को गांवों जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजन मंडली के कार्यक्रम होंगे. 23 दिसम्बर को वाहन एवं साइकिल रैली निकलेगी. स्थानीय मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस बारे में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.