पन्ना : वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती के अवसर पर पन्ना पहुंचीं पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले पन्ना विधानसभा से 6 बार भाजपा के टिकट से विधायक रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वे दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं. 2018 में उनका टिकट काटकर वर्तमान विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को दे दिया गया था. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने पन्ना विधानसभा से टिकट की मांग की थी, उनके द्वारा बयान भी जारी किया गया था कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और यदि पार्टी चाहे तो उन्हें टिकट दे सकती है पर ऐसा नहीं हुआ.
बीजेपी ने 2018 में काटी थी टिकट
पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले को बीजेपी ने 2018 के बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया था. दरअसल, भाजपा ने उम्र वाले नियम के तहत कुसुम मेहदेले को 2023 में टिकट देने से इनकार कर दिया था और उनकी जगह पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया गया.
![Lodhi CM Statement Kusum Mehdele](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/formercabinetministerkusumsinghmahadelesstatementheatingupthepoliticsofmadhyapradesh_10092024111934_1009f_1725947374_561.jpg)
लोधी सीएम वाले बयान से गरमाई सियासत
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री के पन्ना में दिए बयान से सियासत गरमा गई है. दरअसल, कुसुम मेहदेले ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि उन्हें भी केंद्रीय मंत्री बना सकते थे, पर उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारकर मंत्री बनाया गया. कुसुम मेहदेले ने कहा, '' लोधी समाज को संगठित रहना चाहिए और संख्या बल के आधार पर मध्य प्रदेश में एक तिहाई सीटें जीतकर अपना मुख्यमंत्री भी बना सकते हैं.''
![Kusum mehdele in Panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/formercabinetministerkusumsinghmahadelesstatementheatingupthepoliticsofmadhyapradesh_10092024111934_1009f_1725947374_689.jpg)
Read more - पन्ना में मिढ़ासन नदी की तेज धारा में बहे जीजा-साली, ट्यूब के सहारे पार करने के दौरान हादसा |
पहले भी बयानों से विवादों में रहीं मेहदेले
पार्टी लाइन से हटकर मेहदेले ने ये कोई पहला बयान नहीं दिया है. 2018 में टिकट काटे जाने के बाद से वे लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयना देती रही हैं, तो कभी पार्टी नेताओं पर आरोप लगाते भी लगाए हैं. मई 2023 में उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी आरोप लगाए थे. ईटीवी भारत से बातचीत में मेहदेले ने कहा था, '' मेरा ये कहना है कि पार्टी में होने का अधिकार तो आप मुझसे नहीं छीन सकते हैं, लेकिन वीडी शर्मा तो मेरी प्राथमिक सदस्यता भी रिनयू नहीं होने दे रहे.'' देखना ये होगा कि अब मेहदेले के लोधी सीएम वाले बयान पर पार्टी क्या प्रतिक्रिया देती है.