पन्ना: जिले में एक बार फिर खाद की कमी देखने को मिल रही है. किसानों ने अपने खेतों में बोनी शुरू कर दी है लेकिन उन्हें यूरिया खाद नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाद वितरण केंद्रों पर किसान लंबी-लंबी लाइन में खड़े हैं. सबसे अधिक भीड़ अजयगढ़ विपणन समिति में देखने को मिली, जहां करीब 500 से अधिक किसान खाद लेने पहुंचे हैं और लंबे समय से लाइन में खड़े होकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं. लगों ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन शाम तक खाद नहीं मिल पा रही है.
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान
अजयगढ़ क्षेत्र में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. अजयगढ़ विपणन समिति में बड़ी संख्या में किसान लाइन में खड़े हैं. खाद मिलने का इंतजार कर रहे जिगनी के किसान बाबू बताते हैं, "सुबह से लाइन में खड़े हैं, अब करीब 3 बजने को है, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है. बिना कुछ खाए घर से आए हैं और यहां पानी भी पीने को नहीं मिल रहा है."
वहीं, किसान रतिराम पाल ने बताया कि "खेतों में बोनी कर दी है. अब यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन खाद नहीं मिल रही है. बोनी करने के बाद कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं. आज बहुत भीड़ भी है, खाद मिलती है कि नहीं इसका कोई भरोसा नहीं है."
- खाद की कालाबाजारी करने वालों का जावरा SDM ने कराया स्टिंग ऑपरेशन
- खाद के लिए कड़कड़ाती ठंड में सुबह 4 बजे से लाइनें, छतरपुर में हाईवे पर हंगामा
भीड़ अधिक होने पर पुलिस ने संभाली कमान
थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन ने बताया, "भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था फैल रही थी. करीब 400 से 500 किसान लाइन में खड़े हैं. इसलिए मौके पर पहुंचकर व्यवस्थित ढंग से महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई गई है. जिससे भीड़ में धक्का मुक्की की स्थिति ने हो और किसी को चोट न आए. किसानों को आसानी से खाद मिले और व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए पुलिस के आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो वेयर हाउस बंद होने तक तैनात रहेंगे."