ETV Bharat / state

बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नाले लबालब, पन्ना में कंधों पर बाइक उठाकर चलते नजर आए लोग - Panna heavy rainfall

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से लोग परेशान हो चुके हैं. इन दिनों सारे नदी नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी भर गया है. पन्ना में मोटी लकड़ी के सहारे बाइक को उठाकर नाले को पार करते लोग नजर आए.

PANNA HEAVY RAINFALL
पन्ना में कंधो पर बाइक उठा चलते नजर आए लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:47 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. पन्ना से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मोटी-मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार कर रहें है. वहीं, उज्जैन में सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और स्कूल परिसर में पानी भर गया है.

लकड़ी के सहारे बाइक को उठाकर पार कर रहें नाला (ETV Bharat)

कंधों पर उठा पार कर रहें हैं बाइक

पन्ना के टाइगर रिजर्व में स्थित ग्राम हरसा-बगोंहा से गुजरने वाले नाले के ऊपर से पानी बह रहा है. इस दौरान लोग जान के जोखिम में डाल नाला पार कर रहें हैं. वहीं, मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार करने का वीडियो सामने आया है. कुछ वाहन चालक स्टंट करते हुए नाले को पार कर रहें हैं, तो कुछ लोग बाइक को कंधों पर उठा कर नाले में पार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल, होमगार्ड कार्यालय में भी पानी भर गया है.

School premises flooded with water
स्कूल परिसर में भर गया पानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

घटिया निर्माण की बली चढ़ा चीता प्रोजेक्ट, चीतों की सुरक्षा के लिए बाडे़ में की गई तार फेंसिंग की दीवार धराशायी

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे

उज्जैन की सड़कें हुई पानी-पानी

उज्जैन में लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के अंदर नई सड़क, एटलस चौराहा, हरि फाटक ब्रिज, नीलगंगा चौराहा, चामुंडा माता चौराहा, इंदिरानगर, एकता नगर सहित कई जगहों पर सड़कों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूल के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी समस्या हो रही है. शासकीय हाई स्कूल के इंदिरा नगर ढांचा भवन परिसर में पानी भर गया है, जिसमें पानी मस्ती करते नजर आ रहें हैं.

पन्ना: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. पन्ना से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मोटी-मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार कर रहें है. वहीं, उज्जैन में सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और स्कूल परिसर में पानी भर गया है.

लकड़ी के सहारे बाइक को उठाकर पार कर रहें नाला (ETV Bharat)

कंधों पर उठा पार कर रहें हैं बाइक

पन्ना के टाइगर रिजर्व में स्थित ग्राम हरसा-बगोंहा से गुजरने वाले नाले के ऊपर से पानी बह रहा है. इस दौरान लोग जान के जोखिम में डाल नाला पार कर रहें हैं. वहीं, मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार करने का वीडियो सामने आया है. कुछ वाहन चालक स्टंट करते हुए नाले को पार कर रहें हैं, तो कुछ लोग बाइक को कंधों पर उठा कर नाले में पार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल, होमगार्ड कार्यालय में भी पानी भर गया है.

School premises flooded with water
स्कूल परिसर में भर गया पानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

घटिया निर्माण की बली चढ़ा चीता प्रोजेक्ट, चीतों की सुरक्षा के लिए बाडे़ में की गई तार फेंसिंग की दीवार धराशायी

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे

उज्जैन की सड़कें हुई पानी-पानी

उज्जैन में लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के अंदर नई सड़क, एटलस चौराहा, हरि फाटक ब्रिज, नीलगंगा चौराहा, चामुंडा माता चौराहा, इंदिरानगर, एकता नगर सहित कई जगहों पर सड़कों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूल के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी समस्या हो रही है. शासकीय हाई स्कूल के इंदिरा नगर ढांचा भवन परिसर में पानी भर गया है, जिसमें पानी मस्ती करते नजर आ रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.