पन्ना: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. पन्ना से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मोटी-मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार कर रहें है. वहीं, उज्जैन में सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और स्कूल परिसर में पानी भर गया है.
कंधों पर उठा पार कर रहें हैं बाइक
पन्ना के टाइगर रिजर्व में स्थित ग्राम हरसा-बगोंहा से गुजरने वाले नाले के ऊपर से पानी बह रहा है. इस दौरान लोग जान के जोखिम में डाल नाला पार कर रहें हैं. वहीं, मोटी लकड़ी के सहारे बाइक फंसाकर उसे पार करने का वीडियो सामने आया है. कुछ वाहन चालक स्टंट करते हुए नाले को पार कर रहें हैं, तो कुछ लोग बाइक को कंधों पर उठा कर नाले में पार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल, होमगार्ड कार्यालय में भी पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें: पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे |
उज्जैन की सड़कें हुई पानी-पानी
उज्जैन में लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के अंदर नई सड़क, एटलस चौराहा, हरि फाटक ब्रिज, नीलगंगा चौराहा, चामुंडा माता चौराहा, इंदिरानगर, एकता नगर सहित कई जगहों पर सड़कों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूल के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी समस्या हो रही है. शासकीय हाई स्कूल के इंदिरा नगर ढांचा भवन परिसर में पानी भर गया है, जिसमें पानी मस्ती करते नजर आ रहें हैं.