पन्ना: हीरा नगरी पन्ना में गंगा-जमुना नामक दो कुंड मौजूद हैं, जिसके बारे में मान्यता है कि इसका पानी पीने से पेट संबंधी, त्वचा और सांस संबंधित सभी रोग दूर हो जाते हैं. मान्यता के अनुसार, 1008 प्राणनाथ भगवान ने यह कुंड प्रकट किया था. स्थानीय लोगों की माने तो यहां महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, सिक्किम सहित देश के कोने कोने से लोग पानी पीने आते हैं. नेपाल से भी लोग आते हैं और कुंड का पानी ले जाते हैं.
चोपड़ा मंदिर में स्थित है गंगा-जमुना कुंड
यह कुंड पन्ना शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर पन्ना-अजयगढ़ बाईपास पर स्थित चोपड़ा मंदिर के पास स्थित है. स्थानीय युवक फूल सिंह के अनुसार, इस चमत्कारिक कुंड पर पानी पीने से पेट संबंधित बिमारियां जैसे गैस, कब्ज, पेट दर्द, भूख न लगना जैसी सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. इसलिए इस कुंड का पानी पीने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. इसके अलावा नेपाल तक से भी लोग आते हैं और यहां से पानी ले जाते हैं.'' फूलसिंह ने बताया, ''जिले में तैनात कई अधिकारी भी इस कुंड के पानी का प्रतिदिन सेवन करते हैं और उन्हें कई रोगों से निजात मिली है.''
इसे भी पढ़ें: पन्ना सीता कुंड के मेडिसिनल पानी की मान्यता, पीने से ठीक होते हैं रोग, भर भर के घर लाते हैं लोग पन्ना के बृहस्पति कुंड में विराजमान नौवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की प्रतिमा का क्या है राज |
'पानी में प्राकृतिक औषधिय गुण मौजूद'
बीएचएमएस डॉ. अमित सिंघई ने बताया कि, ''पन्ना तमाम तरह की प्राकृतिक औषधियों से भरा हुआ है. यहां के पहाड़ों पर कई औषधीय गुण वाले पौधे मौजूद हैं. गंगा और जमुना कुंड में जो पानी आता है वह पहाड़ों से होकर आता है. कई औषधीय पौधों के संपर्क में आने की वजह से उसमें चिकित्सकीय गुण घुल जाते हैं. इस वजह से इस पानी को पीने से व्यक्ति को कई प्रकार के मिनरल्स मिलते हैं. जो पेट संबंधित, सांस संबंधित और त्वचा संबंधित बिमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं.''